Computer Notes in Hindi – Important questions
Computer Notes in Hindi – Important questions
सामान्य कंप्यूटर विज्ञान महत्वपूर्ण 100 सवाल
Q. 1. PAN का पूरा नाम होता है ?
A. पर्सनल एरिया नेटवर्क
B. प्राइवेट एरिया नेटवर्क
C. प्रोफेशनल एरिया नेटवर्क
D. उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Right Answer : A
Q. 2. किसी नेटवर्क में डाटा ट्रांसफर की गति को किसमें मापा जाता है ?
A. हर्ट्ज
B. डॉट्स पर इंच
C. बिट्स पर सेकण्ड
D. उपरोक्त सभी
Right Answer : C
Q. 3. निम्न में से कौन सा चार्ट का प्रकार एक्सेल 2010 में नहीं होता है ?
A. पाई चार्ट
B. बार चार्ट
C. लाइल चार्ट (लाइन चार्ट)
D. लीजेंड चार्ट
Right Answer : D
Q. 4. एमएस वर्ड 2010 में फॉर्मेट पेंटर (Formet Painter) का उपयोग करके विशिष्ट पाठ के प्रारूप की प्रतिलिपि बनाने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या हैं ?
A. Ctrl + Alt + F
B. Ctrl + Alt + C
C. Ctrl + Shift + C
D. Ctrl + Shift + F
Right Answer : C
Q. 5. एमएस एक्सेस 2010 में उपयोगकर्ता या तो _ व्यू या_ व्यू में एक नई टेबल बना सकता है ?
A. डिजाइन, डाटाशीट
B. फार्मूला, प्रिंट
C. टेक्स्ट, नंबर
D. बुकमार्क, हाइपरलिंक
Right Answer : A
Q. 6. ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण कौनसा है ?
A. हार्ड डिस्क
B. रोम
C. रैम
D. सीडी-आर
Right Answer : D
Q. 7. ___ एम्बेडेड भौतिक वस्तुओं (embedded physical objects) का नेटवर्क है जो इलेक्ट्रोनिक, सॉफ्टवेयर, सेन्सर और नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ इन वस्तुओं को क्लाउड (cloud) पर डेटा एकत्र करने और विनमय करने में सक्षम बनाता है ?
A. IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स)
B. सिंक सेंटर (Sync Center)
C. ब्राइटनेस (Brightness)
D. स्क्रीन रोटेशन (Screen Rotation)
Right Answer : A
Q. 8. वर्कशीट में एक क्षेत्र से स्वरूपण की प्रतिलिपि बनाने के लिए और किसी दूसरे क्षेत्र में लागू करने के लिए आप प्रयोग करेंगे ?
A. एडिट (Edit)-> कॉपी फॉर्मेट (Copy Format )और एडिट (Edit)>पेस्ट फॉर्मेट(Paste Format )कमांड का
B. फॉर्मेट (Format)->कॉपी (Copy)में,कॉपी और अप्लाय फोर्मेटिंग (Copy and Apply Formatting ) डायलॉग बॉक्स का
C. होम टेब में फॉर्मेट पेंटर बटन का
D. एक्सेल में प्रतिलिपि बनाने पुर फॉर्मेट करने का कोई तरीका नहीं है
Right Answer : C
Q. 9. यू॰एस॰बी॰(USB) का पूरा रूप क्या हैं ?
A. यूनिवर्सल सीरियल बस(Universal Serial Bus)
B. केंद्रीय सिकुएंस बस(Union Sequence Bus)
C. यूनिवर्सल सिकुएंस बस(Universal Sequence Bus)
D. यूनिवर्सल सीरियल बुक(Universal Serial Book)
Right Answer : A
Q. 10. DBMS, ACID प्रॉपर्टी का अनुसरण करता है, ACID का मतलब है – ?
A. ऑटो क्रिएटिड इंडेक्स
B. ऑटोमिसिटी, कंसिस्टेंसी, आइसोलेशन व ड्यूरेबिलिटी
C. ऑल कंसिस्टेंट आईडेंटिटी
D. ऑटो कंसिस्टेंट आईडेंटिफिकेशन
Right Answer : B
Q. 11. टेलीफोन लाइन पर डिजिटल डाटा भेजने के लिए का उपयोग किया जाता है ?
A. मोडेम
B. लैन
C. स्कैनर
D. पेनड्राइव
Right Answer : A
Q. 12. एमएस आउटलूक 2010 में बैकअप और पुनर्स्थापना प्रक्रिया के सही चरण क्या हैं ?
A. आउटपुट में पहले अपनी सामग्री को .pst फ़ाइल के रूप में निर्यात (Export)करें और एक ही बार मे अलग अलग कम्प्युटर पर या किसी अन्य में प्रोफ़ाइल में सब कुछ आयात (import) कर लें।
B. एक नोट बनाएँ और इसे किसी अन्य कम्प्युटर में सेव कर लें।
C. सम्पूर्ण स्प्रेडशीट को दूसरे कम्प्युटर पर कॉपी कार ले
D. एमएस आउटलूक 2010 में कोई बैकअप और पुनर्स्थापना प्रक्रिया नहीं है।
Right Answer : A
Q. 13. निम्न लिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
A. एमएस – विंडोज 9
B. एमएस – विंडोज 7
C. एमएस – विंडोज 8
D. एमएस – विंडोज Xp
Right Answer : A
Q. 14. जी.बी.पी.एस. का अर्थ क्या है ?
A. गिगाबिट्स प्रति सेकंड (Gigabits per Second)
B. ग्रेट बिट्स पब्लिक सिक्योर (Great bits public Secure)
C. ग्लोबल बिट्स पब्लिक सिक्योर (Global bits public Secure)
D. गुड बिट्स्पास्ट सिक्योर (Good bits past secure)
Right Answer : A
Q. 15. एमएस-ऑफिस में व्यक्तिगत सूचना प्रबन्धक और ई-मेल संचार सॉफ्टवेयर है ?
A. एमएस-वर्ड
B. एमएस-आउटलुक
C. एमएस-एक्सेल
D. एमएस-पावरपॉइंट
Right Answer : B
Q. 16. ____ एक फोंल्डर है जो आपके द्वारा हटाए गए फ़ाइलो और फोल्डरों के लिए अस्थायी संग्रहण प्रदान करता है । ?
A. फ़ाइल एक्सप्लोरर (file explorer)
B. कैल्कुलेटर (calculator)
C. रीसाइकल बिन (recycle bin)
D. स्निपिंग टूल (snipping tool)
Right Answer : C
Q. 17. डीवीडी-आर (DVD-R) का पूरा रूप है ?
A. डिजिटल विडियो डिस्क – रीडएबल (Digital Video Disk – Readable)
B. डिस्क विडियो डिजिटल – रीडएबल (Disk Video Digital – Readable)
C. डिजिटल विडियो डिस्क – रिकॉर्डएबल (Digital Video Disk – Recordable)
D. डिजिटल विडियो डिस्क – रिकर्सिवे (Digital Video Disk – Recursive)
Right Answer : C
Q. 18. वक्तव्य 1: आउटलुक 2010 एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है।
वक्तव्य 2: स्प्रैडशीट के सेल (कोशिका) में मान वर्णानुक्र्म में क्रमबद्ध किए जा सकते है ।
A. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही है।
B. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत है।
C. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।
D. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है।
Right Answer : C
Q. 19. विंडो 10 में, सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं किया जा सकता है ?
A. इंटरनेट से सीधे
B. वर्ड फ़ाइल का उपयोग करके
C. सीडी / डीवीडी / पेन ड्राइव से
D. विंडोज स्टोर के माध्यम से
Right Answer : B
Q. 20. निम्न में से कौनसा निर्देश एमएस वर्ड 2010 में कॉपी फॉर्मेटिंग के लिए उपयोग में लिया जाता है ?
A. Ctrl+Shift+V
B. Ctrl+Shift+C
C. Ctrl+C
D. Ctrl+Alt+V
Right Answer : B
Q. 21. निम्न में से कौनसा निर्देश एमएस पावरप्वाइंट 2010 में नई स्लाइड बनाने के लिए किया जाता है ?
A. Ctrl+M
B. Ctrl+N
C. Ctrl+T
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer : A
Q. 22. वक्तव्य 1: NTFS – न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम इंटरफेस का पूर्ण रूप है
वक्तव्य 2:एम एस एक्सेल में सेल, रो और कॉलम का प्रतिच्छेदन होता है
निम्नलिखित से उपयुक्त विकल्प चुने –
A. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है
B. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
C. दोनों वक्तव्य 1 और 2 गलत हैं
D. दोनों वक्तव्य 1 और 2 सही हैं
Right Answer : D.
Q. 23. गूगल ड्राइव माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव और ड्रॉप बॉक्स _ का उदाहरण है?
A. ऑपरेटिंग सिस्टम
B. सर्च इंजन
C. नेटवर्क टोपोलॉजी
D. एक्लाउड स्टोरेज सर्विसेज
Right Answer : D.
Q. 24. एक वेबसाइट कंप्यूटर सिस्टम पर होस्ट की जाती है जिसे हम _कहते हैं ?
A. क्रोम ब्राउज़र
B. राउटर
C. वेब सर्वर
D. वेब ब्राउजर
Right Answer : C
Q. 25. किसी दस्तावेज़ में कोई बुकमार्क डालने के बाद, आप बुकमार्क में ____ बनाकर टेक्स्ट में अन्य स्थान से उस बुकमार्क को संदर्भित कर सकते हैं ?
A. क्रॉस रेफरेंस
B. हाइपरलिंक
C. हेडर फूटर
D. मेल मर्ज
Right Answer : A.
Q. 26. आपकी स्क्रीन पर किसी ऑब्जेक्ट का स्क्रीनशॉट लेने के लिए कौन सी विंडोज 10 मूलभूत एप्लीकेशन का उपयोग किया जा सकता है ?
A. मैथ इनपुट पैनल
B. विंडोज मोबिलिटी सेंटर
C. स्निपिंग टूल
D. कैलकुलेटर
Right Answer : C.
Q. 27. मान लें की प्रत्येक अंक B2 से B7 सेल में हैं प्रत्येक पेपर के लिए अधिकतम अंक 100 होते हैं। एमएस एक्सेल 2010 में प्रतिशत की गणना करने के लिए सही सूत्र क्या है?
A. =600*100/SUM(B2:B7)
B. =SUM(B2:B7)/600*100
C. =OBTAIN(B2:B7)/600*100
D. उपरोक्त सभी
Right Answer : B.
Q. 28. एमएस वर्ड 2010 में सबसे नीचे की क्षैतिज पट्टी है, जिसमें पृष्ठ संख्या, शब्द गणना आदि जैसे कई विकल्प हैं ?
A. टाइटल बार (Title Bar)
B. बोर्ड बार (Board Bar)
C. स्टेटस बार (Status Bar)
D. हैडिंग बार (Heading Bar)
Right Answer : C.
Q. 29. आप एमएस-पावरपॉइंट 2010 में किस टैब से चित्र, टेक्स्ट बॉक्स और चार्ट इत्यादि सम्मिलित कर सकते हैं?
A. फ़ाइल (File)
B. इन्सर्ट (Insert)
C. एडिट (Edit)
D. व्यू (View)
Right Answer : B.
Q. 30. कौन सा विंडोज 10 निर्मित टूल हस्तलिखित गणितीय अभिव्यक्ति को पहचान कर वर्ड प्रोसेसिंग या कम्प्यूटेशनल प्रोग्राम में डाल सकता है?
A. कैल्कुलेटर (Calculator)
B. मैथ इनपुट टूल (Math Input Tool)
C. स्निपिंग टूल (snipping tool)
D. विंडोज मोबिलिटी सेंटर (Windows mobility center)
Right Answer : B
Q. 31. एस क्यू एल (sql)का पूरा रूप क्या है ?
A. स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लेंगवेज(structured query language)
B. स्ट्रक्चर्ड क्वेश्चन लेंगवेज(structured question list)
C. स्माल क्वेरी लेंगवेज (small query language)
D. सोफिस्तिकेटेड क्वेश्चन लिस्ट (sophisticated question list)
Right Answer : A.
Q. 32. ___ भंडारण एक सेवा मॉडल (service model) है जिसमे डेटा को अनुरक्षित, प्रबंधित और दूरस्थ रूप से बैकअप किया जाता है और उपयोगकर्ताओ को आम तौर पर नेटवर्क (आमतौर पर इंटरनेट) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।
A. स्ट्रोर्म (storm)
B. रेन (rain)
C. क्लाउड (cloud)
D. कोल्ड (cold)
Right Answer : C
Q. 33. निम्नलिखित में कौन सा अटैक (attack) मूल संदेश (Original Message) को संशोधित (Modify) करता है ?
A. पैसिव अटैक (Passive Attack)
B. एक्टिव अटैक (Active Attack)
C. थ्रेड अटैक (Thread Attack)
D. रीप्ले अटैक (Replay Attack)
Right Answer : B
Q. 34. निम्न मे से कौन सॉफ्टवेयर सिस्टम का एक उदाहरण नही है जिसे वर्ल्ड वाइड वेब पर जानकारी खोजने के लिए डिज़ाइन किया गया है?
A. पेंट (paint)
B. बिंग (Bing)
C. yahoo
D. गूगल (Google)
Right Answer : A
Q. 35. निम्नलिखित में से कौनसी पहली पीढ़ी के कम्प्युटर का मुख्य घटक है ?
A. इंटेग्रटेड सर्किट (Integrated Circuits)
B. ट्रान्जिस्टर्स (Transistors)
C. ट्रान्जिस्टर्स (Transistors)
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer : B
Q. 36. वर्तमान विंडो को रिफ्रेश (Refresh) करने के लिये किस फंक्शन कुंजी (Function Key) का उपयोग किया जाता है?
A. F5
B. F3
C. F6
D. F1
Right Answer : A
Q. 37. प्रॉक्सी फ़ायरवॉल फिल्टरिंग किस लेयर में होती है ?
A. एप्लीकेशन लेयर
B. डाटा लिंक लेयर
C. नेटवर्क लेयर
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer : A
Q. 38. ईमेल भेजने के दौरान,…………. संदेश की सामग्री का वर्णन करता है ?
A. टू
B. सब्जेक्ट
C. अटैचमेंट
D. बीसीसी
Right Answer : C
Q. 39. फ्लो चार्ट क्या है ?
A. यह पूर्व-निर्मित छवियों को संदर्भित करता है, जिन्हें खोज बॉक्स से खोजा जा सकता है।
B. इसका उपयोग एक दस्तावेज़ में पाठ को शामिल करने के लिए किया जाता है जिसे प्रत्येक पृष्ठ पर दोहराया जाता है।
C. यह एक नियोजन टूल है जो एक प्रक्रिया के एल्गॉरिथ्म का प्रीतिनिधित्व करता है।
D. यह किसी पाठ का स्थान या चयन की पहचान करता है।
Right Answer : C
Q. 40. निम्न में से कौन वायरलेस संचार का समर्थन / उपयोग करता है ?
A. ट्विस्टेड पेअर तार (Twisted pair wire)
B. सह अक्षीय केबल (Co-axial Cable)
C. ऑप्टिकल फाइबर (Optical Fibre)
D. जी.पी.आर.एस. (GPRS)
Right Answer : D
Q. 41. निम्नलिखित में से कौन सा एमएस एक्सेल 2010 की विशेषता नहीं है ?
A. रिलेशनल आधारित संरचना
B. ए. सी.आई.डी. गुण
C. कम रिडंडेंसी
D. यह विभिन्न एनिमेशन प्रदान करता है
Right Answer : D
Q. 42. यदि आप एमएस एक्सल 2010 में प्रिंटिंग के दौरान सभी प्रश्नों पर पंक्तियां कॉलम दोहराना चाहती हैं तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं ?
A. पेज ओरियंटेशन
B. पेज साइज
C. प्रिंट टाइटल्स
D. स्केल टू फिट
Right Answer : C
Q. 43. स्मृति स्थान से डेटा कॉपी करने की प्रक्रिया को कहा जाता है ?
A. रीडिंग (Reading)
B. बर्निंग (Burning)
C. बूटिंग (Booting)
D. राइटिंग (Writing)
Right Answer : A
Q. 44. विंडोज में उपलब्ध एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है जो चित्र को बनाने या संपादन करने में उपयोग आता है ?
A. पेंट
B. अडोब रीडर
C. वी एल सी प्लेयर
D. याहू ब्रुश
Right Answer : A
Q. 45. एमएस-पावरपॉइंट 2010 में, SmartArt ग्राफिक्स में उपलब्ध है ?
A. इन्सर्ट टैब (Insert Tab)
B. एनिमेशन (Animations)
C. डिज़ाइन टैब (Design Tab)
D. ग्राफिक्स टैब (Graphics Tab)
Right Answer : A
Q. 46. मोबाइल वाई – फ़ाई हॉटस्पॉट( Hotspot) है ?
A. एक भौतिक स्थान है जोकि वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (WLAN) का उपयोग कर इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक से जुड़े रूटर के माध्यम से इंटरनेट प्रदान करता है।
B. कम्प्युटर नेटवर्क की एक टोपोलॉजी
C. एक ऑन#2354;ाइन मोबाइल एप्प (app) की स्टोर (store)
D. वर्चुअल रियलिटी (virtual reality)
Right Answer : A
Q. 47. एम एस एक्सेल 2010 में किस चार्ट में डेटा पॉइंट लाइनों से जुड़े होते हैं जिससे यह देखना आसान हो जाता है कि समय के साथ मूल्य बढ़ रहा है या घट रहा है ?
A. स्टॉक चार्ट
B. लाइन चार्ट
C. बबल चार्ट
D. डोनट चार्ट
Q. 48. आप एमएस वर्ड 2010 में पोर्ट्रेट और लैंडस्केप लेआउट के बीच पेज को इस प्रयोग कर स्विच कर सकते हैं ?
A. ओरियंटेशन शॉर्टकट
B. मार्जिन शॉर्टकट
C. साइज शॉर्टकट
D. कॉलम शॉर्टकट
Right Answer : A
Q. 49. माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड में एक तरीका है जो आपके द्वारा दस्तावेज़ में किए गए परिवर्तन को मॉनिटर करता है ?
A. ट्रैक चेंजेज (Track Changes)
B. ट्रैक मॉनिटर (Track Monitor)
C. ट्रेस मॉनिटर (trace Monitor)
D. उपरोक्त से कोई नहीं
Right Answer : A
Q. 50. भंडारण क्षमता के बढ़ते क्रम के अनुसार सही विकल्प चुनें ?
A. सीडी-आरडबल्यू – डीवीडी – हार्ड डिस्क – ब्लू रे डिस्क
B. सीडी-आरडबल्यू – डीवीडी – ब्लू रे डिस्क – हार्ड डिस्क
C. सीडी-आरडबल्यू – ब्लू रे डिस्क – डीवीडी – हार्ड डिस्क
D. डीवीडी – ब्लू रे डिस्क – हार्ड डिस्क – सीडी आरडबल्यू
Right Answer : B
Q. 51. एमएस वर्ड 2010 के किस टैब (tab) में हैडर और फूटर विकल्प उपलब्ध हैं ?
A. इन्सर्ट टैब
B. व्यू (view) टैब
C. पेज लेआउट टैब
D. प्रिंट लेआउट टैब
Right Answer : A
Q. 52. ईमेल भेजने के दौरान यदि आप अनुलग्नक फ़ाइल (attachment file) संलग्न कर रहे हैं, तो फ़ाइल हो रही है ?
A. सर्वर पर कॉल
B. सर्वर पर डाउनलोड
C. सर्वर पर अपलोड
D. सर्वर पर थिंकिंग
Right Answer : C
Q. 53. ______ एक इनपुट डिवाइस है जो कम्प्युटर में ऑडियो डेटा को इनपुट करता है ?
A. स्पीकर (Speaker)
B. वॉल्यूम कंट्रोल (Volume Control)
C. माइक्रोफोन (Microphone)
D. वाईफाई (WiFi)
Right Answer : C
Q. 54. एन.टी.एफ़.एस. (NTFS) का पूरा रूप क्या है ?
A. नॉन ट्रान्सफर फ़ाइल सिस्टम
B. नॉन टेक्निकल फोल्डर सिस्टम
C. न्यू टेक्नोलोजी फ़ाइल सिस्टम
D. न्यू टेक्नोलोजी फोल्डर सिस्टम
Right Answer : C
Q. 55. ड्रोन (Drone) क्या है ?
A. वेब ब्राउजर
B. वाई-फ़ाई प्रोद्योगिकी
C. एक मानव रहित हवाई वाहन
D. वायरलेस चार्जर
Right Answer : C
Q. 56. किस डेटा ट्रान्सफर माध्यम की डेटा स्थानांन्तरण की दर सबसे अधिक है ?
A. टविसटेडतार (Twisted Pair Wire)
B. आप्टिकल फाइबर (Optical Fiber)
C. सह-अक्षीय केबल (Co-axial Cable)
D. उपरोक्त से कोई नहीं
Right Answer : A
Q. 57. व्यक्तव्य 1 : विंडोज 10 में आप फ़ाइल एक्सप्लोरर से सीधे शेयर बटन के साथ फ़ाइल साझा कर सकते हैं।
व्यक्तव्य 2 : विंडोज 10 में कॉरटाना (Cortana) विंडोज 10 में एक डिजिटल व्यक्तिगत सहायक है।
निम्नलिखित से उपयुक्त विकलप चुनें:
A. व्यक्तव्य 1 सही है और व्यक्तव्य 2 गलत ह
B. दोनों व्यक्तव्य 1 और व्यक्तव्य 2 सही है
C. दोनों व्यक्तव्य 1 और व्यक्तव्य 2 गलत है
D. व्यक्तव्य 1 गलत है और व्यक्तव्य 2 सही है
Right Answer : B
Q. 58. एमएस-पावर पॉइंट में निम्नलिखित से स्लाइड शो दृश्य में स्लाइड आगे नहीं बढ़ेगी ?
A. Esc कुंजी
B. स्पेस बार कुंजी
C. माऊस बटन
D. एंटर कुंजी
Right Answer : A
Q. 59. ………….का उपयोग वर्तमान विंडो को दो हिस्सों में विभाजित करने के लिए किया जाता है, ताकि आप एक ही समय में एक ही दस्तावेज के विभिन्न अनुभागों को देख सकें ?
A. मैक्रोज़
B. स्प्लिट विंडो
C. न्यू विंडो
D. ग्रिड लाइन
Right Answer : B
Q. 60. वक्तव्य 1: टाइटल बार प्रोग्राम विंडो के नीचे दिखाई देती है और डेटाबेस के बारे में जानकारी प्रदर्शित करती है और कुछ प्रोग्राम फंक्शन तक पहुंच प्रदान करती है
वक्तव्य 2: स्टेटस बार प्रोग्राम विंडो के शीर्ष पर दिखाई देता है और डेटाबेस फ़ाइल और फाइल पथ का नाम प्रदर्शित करता है।
निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुने –
A. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है
B. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
C. दोनों वक्तव्य 1 और 2 गलत हैं
D. दोनों वक्तव्य 1 और 2 सही हैं
Right Answer : C
Q. 61. एमएस वर्ड में लैंडस्केप (Landscape) क्या है ?
A. पृष्ठ ओरिएन्टेशन (Page Orientation)
B. पेपर साइज़ (Paper Size)
C. पृष्ठ लेआउट (Page Layout)
D. फॉन्ट शैली (Font Style)
Right Answer : A
Q. 62. यदि सोर्स डाटा (source data) बदल गया हो तो एमएस एक्सेल में कौनसा पिवोट टेबल टूल मे डाटा को अपडेट करता है?
A. फॉर्मेट रिपोर्ट (Format Report)
B. रिफ्रेश (refresh)
C. पिवोट टेबल (pivot table)
D. शो डिटेल्स (show details)
Right Answer : C
Q. 63. निम्नलिखित वाक्य से सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें ?
A. करेक्टर प्रिंटर और लाइन प्रिंटर गैर प्रभाव प्रिंटर के उदाहरण हैं
B. सीडी-आर और डीवीडी माध्यमिक मेमोरी के उदाहरण हैं
C. जॉयस्टिक आउटपुट डिवाइस का एक उदाहरण है
D. सभी विकल्प सही है
Right Answer : B
Q. 64. एमएस एक्सल 2010 में चार्ट के प्लॉट चित्र में प्रदर्शित क्षेत्र रेखाओं को कहा जाता है ?
A. चार्ट शीर्षक
B. डाटा प्वाइंट
C. लीजेंड
D. ग्रिड लाइन
Right Answer : D
Q. 65. जब आप अधुरा ईमेल बंद करते है, तो ईमेल आमतौर पर ———– मैं सेव होता है ?
A. Spam
B. Junk
C. Trash
D. Draft
Right Answer : D
Q. 66. निम्न से एक नई प्रस्तुति (presentation) को बनाया जा सकता है ?
A. डिज़ाइन टेम्पलेट (design template)
B. मौजूदा प्रस्तुति से (from Existing presentation) को बनाया जा सकता है
C. रिक्त प्रस्तुति से
D. उपरोक्त सभी से
Right Answer : D
Q. 67. गूगल द्वारा एंड्रॉयड उपकरणो के लिए विकसित _ एक अंतराष्ट्रीय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टोर है ?
A. गूगल ऐप (Google App) स्टोर
B. एप्पल ऐप (Apple app) स्टोर
C. गूगल प्ले (Google Play) स्टोर
D. एप्पल प्ले (Apple Play) स्टोर
Right Answer : C
Q. 68. निम्नलिखित डिवाइस में से कौन प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) का उदाहरण है ?
A. मोडेम (Modem)
B. गूगल ग्लास (Google Glass)
C. रेम (RAM)
D. लाई – फ़ाई (Li-Fi)
Right Answer : C
Q. 69. एक वेबसाइट कंप्यूटर सिस्टम पर होस्ट की जाती है जिसे हम _कहते हैं ?
A. क्रोम ब्राउज़र
B. राउटर
C. वेब सर्वर
D. वेब ब्राउजर
Right Answer : C
Q. 70. भारत में आपको कुशल स्लाइड शो प्रस्तुतियों को बनाने में कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सक्षम बनाता है ?
A. एमएस एक्सल
B. एमएस आउटलुक
C. एमएस पावरप्वाइंट
D. एमएस पेंट
Right Answer : C
Q. 71. एमएस एक्सेल में, यदि किसी सेल में सामग्री बड़ी है और सेल में दिखाई नहीं दे रही है तो हम सभी सामग्री को सेल में दिखाई देने के लिए ___ का उपयोग करते हैं ?
A. मर्ज सेल (merge cell )
B. रैप टेक्स्ट (Wrap Text)
C. फिट सेल ऑन वन पेज (Fit cell on one page)
D. इन्सर्ट सेल (Insert cell )
Right Answer : B
Q. 72. एमएस-डॉस/ विंडोज _ कमांड और यूनिक्स/लिनक्स _ कमांड का उपयोग वर्तमान डायरेक्टरी/फ़ाइलों की सूची के लिए या फ़ाइल के बारे में जानकारी पाने के लिए करते हैं ?
A. rmdir,mkdir
B. ls, dir
C. type, cat
D. उपरोक्त से कोई नहीं
Right Answer : D
Q. 73. एंड्राइड _ का एक उदाहरण है ?
A. हार्डवेयर
B. ऑपरेटिंग सिस्टम
C. एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
D. मोबाइल कर्नेल
Right Answer : B
Q. 74. डॉट मैट्रिक्स, इंकजेट और लेजर किस कम्प्युटर बाह्य उपकरणों के प्रकार हैं ?
A. मॉनिटर
B. प्रिंटर
C. सॉफ्टवेयर
D. कीबोर्ड
Right Answer : B
Q. 75. जब हम आउटलूक 2010 में बातचीत (मेल) को साफ करते हैं, तो क्या होगा ?
A. यह वर्तमान मेल को हटा देगा
B. यह सभी मेल को हटा देना
C. यह वर्तमान में देखनेवाले मेल से सबंधित सभी वार्तालाप को हटा देगा।
D. उपरोक्त सभी
Right Answer : C
Q. 76. विंडोज 10 में ___ वेब ब्राउज़र ने इंटरनेट एक्सप्लोरर का स्थान ले लिया है ?
A. यूसी वेब (UC Web)
B. माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge)
C. मोज़िला फ़ायरफॉक्स (Mozilla Firefox)
D. ओपेरा मिनी (Opera Mini)
Right Answer : B
Q. 77. वक्तव्य 1: हाई डिस्क इलेक्ट्रोमेग्नेटिक डिस्क का एक उदाहरण है।
वक्तव्य 2: ब्लू रे डिस्क ऑप्टिकल डिस्क का एक उदाहरण है।
निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुने:
A. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य2 गलत है।
B. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत है।
C. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।
D. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही है।
Right Answer : D
Q. 78. document में सभी परिवर्तनों की निगरानी करने के लिए एमएस वर्ड 2010 कौन से फीचर्स का उपयोग करता है ?
A. ट्रेक चेंजेज (Track Change)
B. मॉनिटर चेंजेस (Monitor changes)
C. एडिट डॉक्यूमेंटस (Ed
D. लेट्स प्ले (Let's play)
Right Answer : A
Q. 79. विंडोज 10 में कौन सी डेस्कटॉप सुविधा शामिल की गई है जिसे विंडोज 8 में हटाया गया था ?
A. स्टार्ट मैन्यू (Start Menu)
B. रीसाइकल बिन (Recycle bin)
C. गैजेट्स
D. विंडो कुंजी के माध्यम से सर्च
Right Answer : A
Q. 80. वर्ड प्रोसेसर जो कि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा है ?
A. वर्डपैड (WordPad)
B. नोटपैड (Notepad)
C. एडोब फोटोशॉप (Adobe Photoshop)
D. पैंट (Paint)
Right Answer : A
Q. 81……………कुंजी आपको कर्सर के दाएं और के वर्ण को हटाने में सक्षम बनाती है ?
A. एंड
B. बैकस्पेस
C. डिलीट
D. होम
Right Answer : C
Q. 82. इनमें से कौन सा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों की श्रेणी में आता है ?
A. फेसबुक, ट्विटर और लिंकडइन
B. गूगल, याहू और अलेक्सा
C. माइक्रोसॉफ्ट एज, मोज़िला फायरफॉक्स और क्रोम
D. फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और स्नैपडील
Right Answer : A
Q. 83. विद्यालय के बच्चों के लिए होमवर्क करने में कंप्यूटर का उपयोग किस प्रकार कैसे किया जाता है ?
A. डॉक्यूमेंट बनाकर, एक्सेल वर्कशीट और इंटरनेट के उपयोग से
B. डिजिटल विज्ञापन बनाकर और मीटिंग शेड्यूलिंग से
C. ऑनलाइन बॉलीवुड फिल्मों के वीडियो देखकर
D. स्कूल के बच्चों के लिए कंप्यूटर का कोई उपयोग नहीं है
Right Answer : A
Q. 84. डेजी व्हील एक प्रकार का ____ है ?
A. मैट्रिक्स प्रिंटर
B. इंपैक्ट प्रिंटर
C. नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
D. थर्मल प्रिंटर
Right Answer : C
Q. 85. ___वैश्विक विश्वव्यापी वेब है, जबकि ____आम तौर पर एक कंपनी के भीतर सक्रिय एक निजी नेटवर्क है ?
A. हब (HUB), स्विच (Switch)
B. इंटरनेट, इंट्रानेट
C. डी॰एन॰एस॰(DNS), पी॰ओ॰पी॰(POP)
D. इंट्रानेट, इंटरनेट
Right Answer : B
Q. 86. वेब पेज, चित्र, विडियो और अन्य फाइलों सहित, वर्ल्ड वाइड वेब पर सामग्री का पता लगाने, पुन: प्राप्त करने और प्रदर्शित करने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन का उपयोग किया जाता है ?
A. एंटिवाइरस (Anivirus)
B. फायरवाल (Firewall)
C. वेब ब्राउज़र (Web Browser)
D. एमएस – कोर्टेना (MS – Cortana)
Right Answer : C
Q. 87. एक छोटी सी तस्वीर है जो एक प्रोग्राम, फोंल्डर या प्रोग्राम फंकशन का प्रतिनिधित्व करती है और जब इन पर डबल क्लिक किया जाता है तो वह उपयोगकर्ता के यूजर इंटरफेस में प्रदर्शित करता है ?
A. इकोंस (icons)
B. टास्कबार (taskbar)
C. कमण्ड्स (commands)
D. सिस्टम ट्रे (system tray)
Right Answer : A
Q. 88. निम्नलिखित में उपयूक्त विकल्प चुने ?
A. मोज़िला फायरफॉक्स, सफारी, गूगल क्रोम वेब ब्राउजर के उदाहरण है।
B. विंडोज 7, एण्ड्रोइड, लिनक्स ऑपरेटिंग केई सिस्टम उदाहरण है।
C. मॉनिटर, प्रिन्टर, वेबकैम हार्डवेयर डिवाइसो के उदाहरण है।
D. सभी विकल्प सही है।
Right Answer : D
Q. 89. वाईफाई (WiFi) का पूरा रूप क्या है ?
A. वायरलेस वर्क्स फ़ाइन (Wireless works Fine)
B. वायरलेस फैक्टरी (Wireless Factory)
C. वायर फायर (Wire Fire)
D. वायरलेस फिडेलिटी (Wireless Fidelity)
Right Answer : D
Q. 90. निम्न में से कौन सा वेब ब्राउज़र का एक उदाहरण नहीं है ?
A. इंटरनेट एक्सप्लोरर
B. ओपेरा
C. गूगल (Google)
D. मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स
Right Answer : C
Q. 91. एम एस एक्सैस 2010 में इंडेक्स प्रॉपर्टी कौन सी है ?
A. No
B. Yes (No Duplicates)
C. Yes (Duplicates OK)
D. उपरोक्त सभी (All of these)
Right Answer : D
Q. 92. निम्न में से कौन सा ई-वॉलेट का वैध उदाहरण है ?
A. ड्रॉप बॉक्स (Drop Box)
B. वे टू एस.एम.एस. (Way to Sms)
C. पे टी.एम. (PayTM)
D. मोंस्टर इंडिया (Monster India)
Right Answer : C
Q. 93. एच.टी.एम.एल. (HTML) बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
A. मशीन भाषा प्रोग्राम (machine language)
B. वेब पेज
C. उच्च स्तरीय भाषा (High Level Language)
D. वेब सर्वर
Right Answer : B
Q. 94. किसी दस्तावेज़ में कोई बुकमार्क डालने के बाद, आप बुकमार्क में बनाकर टेक्स्ट में अन्य स्थान से उस बुकमार्क को संदर्भित कर सकते हैं ?
A. क्रॉस रेफरेंस
B. हाइपरलिंक
C. हेडर फूटर
D. मेल मर्ज
Right Answer : A
Q. 95. एम एस पावर प्वाइंट 2010 में निम्न में से कौन सा एनिमेशन प्रभाव ऑब्जेक्ट के आकार को बढ़ा या घटा कर, रंग बदलकर या उसके केंद्र पर घुमा कर किसी ऑब्जेक्ट पर ध्यान आकर्षित करता है
A. एंट्रेस प्रभाव
B. एग्जिट प्रभाव
C. एंफैसिस प्रभाव
D. मोशन पाथ प्रभाव
Right Answer : C
Q. 96. निम्न में से सबसे सही कथन का चयन करें-
A. ब्लूटूथ की संचार सीमा वाईफाई की तुलना में उच्च है
B. कोएक्सियल केबल में दो स्वतंत्र इंसुलेटेड तार एक दूसरे के चारों ओर ट्विस्टेड होते हैं
C. माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव क्
Right Answer : B
Q. 97. एमएस एक्सेस 2010 में इंडेक्सेस (indexes) क्यो बनाए जाते है ?
A. यह तेजी से रिकॉर्ड खोजने और सार्ट करने के लिए एक्सेस की सहायता कर सकता है।
B. यह डेटाबेस के लॉजिकल व्यू को बदल सकते है।
C. यह डेटाबेस के डिजाइन दृश्य को बदल सकते है।
D. एमएस-एक्सेस 2010 में इसका कोई उपयोग नहीं है।
Right Answer : A
Q. 98. निम्नलिखित में से किसको व्यक्तिगत सूचना प्रबन्धक (personal information manager) के रूप में भी जाना जाता है ?
A. माइक्रोसॉफ़्ट आउटलूक (Microsoft Outlook)
B. माइक्रोसॉफ़्ट पेंट (Microsoft Paint)
C. Microsoft ओवरलुक (Microsoft Overlook)
D. माइक्रोसॉफ़्ट एक्सैस (Microsoft Access)
Right Answer : A
Q. 99. आप किसी भी दस्तावेज़ को अन्य व्यक्ति के साथ __ द्वारा साझा कर सकते है ?
A. ब्लूटूथ (Bluetooth)
B. यूनिकोड (UNICODE)
C. ई-मेल (E-mail)
D. दोनों (A) और (C)
Right Answer : D
Q. 100. नेटवर्क में डेटा ट्रान्सफर की गति को मापा जाता है ?
A. वाट्स (Watts)
B. डोट्स प्रति इंच (Dots per inch)
C. बिट प्रति सेकंड (Bits per second
D. हर्ट्ज (Hertz)
Right Answer : C