Computer Notes in Hindi Software Hardware
Computer Notes in Hindi Software Hardware
Sarkari All Exams Portal – कंप्यूटर नोट्स (Prepared By – Taju Deen Sir)
कम्प्यूटर नोट्स – सॉफ्टवेयर & हार्डवेयर
सॉफ्टवेयर
➢ कम्प्यूटर हमारी तरह हिन्दी या अंग्रेजी भाषा नहीं समझता, हम कम्प्यूटर को जो निर्देश देते हैं उसकी एक नियत भाषा होती है. इसे मशीन लैंग्वेज या मशीन की भाषा कहा जाता है|
➢ इसी मशीन की भाषा में दिये जाने वाले निर्देशों को प्रोग्राम (Program) कहते हैं.
➢ 'सॉफ्टवेयर' उन प्रोग्रामों को कहा जाता है, जिनको हम हार्डवेयर पर चलाते हैं, और जिनके द्वारा हमारे सारे काम कराए जाते हैं बिना सॉफ्टवेयर के कम्प्यूटर से कोई भी काम करा पाना असंभव है.
➢ मुख्यत: सॉफ्टवेयर निम्न प्रकार के होते हैं –
1. सिस्टम सॉफ्टवेयर
➢ "सिस्टम सॉफ्टवेयर" ऐसे प्रोग्रामों को कहा जाता है, जिनका काम सिस्टम अर्थात कम्प्यूटर को चलाना तथा उसे काम करने लायक बनाए रखना है|
➢ सिस्टम सॉफ्टवेयर की सहायता से ही हार्डवेयर अपना निर्धारित काम करता है इसके उदाहरण- ऑपरेटिंग सिस्टम (Example – Macos, Gnu / Linux , Android And Microsoft Windows, Computational Science Software, Game Engines,)
कम्पाइलर, इंटरप्रेटर आदि |
2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
➢ "एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर"ऐसे प्रोग्रामों को कहा जाता है, जो हमारे रोजमर्रा के कामों को कम्प्यूटर में अधिक तेजी और सरलता से करने में मदद करते हैं|
➢ आवश्यकतानुसार भिन्न-भिन्न उपयोगों के लिए भिन्न-भिन्न एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होते हैं. जैसे लिखने के लिये, आंकड़े रखने के लिये, गाना रिकॉर्ड करने के लिये, वेतन की गणना, लेन-देन का हिसाब, वस्तुओं का स्टाक आदि रखने के लिये लिखे गए प्रोग्राम ही एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं.
➢ उदाहरण – A Word Processor, A Spreadsheet, An Accounting Application, A Web Browser, An Email Client, A Media Player, A File Viewer, Simulators, A Console Game Or A Photo Editor.
3. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
➢ यूटिलिटी सॉफ्टवेयर एक कंप्यूटर का विश्लेषण, कॉन्फ़िगर, अनुकूलन या बनाए रखने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया सॉफ्टवेयर है।
➢ इसका उपयोग कंप्यूटर इन्फ्रास्ट्रक्चर का समर्थन करने के लिए किया जाता है – एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर के विपरीत, जिसका उद्देश्य सीधे उन कार्यों को करना है जो सामान्य उपयोगकर्ताओं को लाभान्वित करते हैं।
➢ हालांकि, उपयोगिताओं अक्सर एप्लिकेशन सिस्टम का हिस्सा बनती हैं।
➢ उदाहरण – Antivirus software, Backup software, Disk tools, disk defragmenters etc.
हार्डवेयर
➢ हार्डवेयर के अंतर्गत कम्प्युटर के वे सभी साधन आते हैं जिन्हें देखकर या छुकर अनुभव किया जा सकता है अर्थात् कम्प्यूटर के भौतिक रूप से आकार लिये सभी भाग हार्डवेयर हैं।
➢ जैसे – फ्लोपी डिस्क, ड्राइव,सीडी रोम, मोनिटर, की पैड, माउस आदि।