You are currently viewing Aadhaar Card:  आधार कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, करले आप भी आधार से जुड़ा ये काम समय पर पूरा

इंटरनेट डेस्क। आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो सबसे पहले तो आप इसे बनवा ले। इसके बाद आपके पास बना हुआ है और 10 साल से ज्यादा पुराना हो गया है तो इसे अपडेट करवाले। इसके लिए सरकार की और से कहा गया है की जिनके भी आधार कार्ड 10 वर्ष पुराने हो गए है वो अपडेट करवाले। इसके लिए फ्री में सुविधा दी गई है।

इसके लिए आपको यूआईडीएआई ने 3 महीने का मौका और दिया है। इसके बाद पैसे खर्च करने पड़ेंगे तब ही जाकर आपका आधार अपडेट हो पाएगा। यूआईडीएआई की और से जिन लोगों ने अपना आधार 14 जून तक अपडेट नहीं कराया है उनको 14 सितंबर 2023 तक का मुफ्त में अपडेट करने का मौका और दिया जा रहा है।

यूआईडीएआई की ओर से जारी किए गए पोर्टल पर आधार कार्ड में पता, नाम आदि जानकारी अपडेट की जा सकती है। यूजर्स को इसके लिए आधार नंबर और मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है. मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से आप एड्रेस और अन्य चीजों को अपडेट कर सकते है।

pc- hindustan

#Aadhaar #Card #आधर #करड #क #लकर #आय #नय #अपडट #करल #आप #भ #आधर #स #जड़ #य #कम #समय #पर #पर