इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो हर किसी के पास होना जरूरी हो गया है। इसके बिना आपका हर तरह का काम अटक सकता है। ऐसे में आपके पास इसका होना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में अभी आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने का मौका भी आपको मिल रहा है।
लेकिन अगर आप ये काम आज नहीं करवाते है तो आपको फिर पैसे देकर ही ये काम करवाना होगा। बता दें की जिन्होंने 10 साल या उससे पहले आधार कार्ड बनवाया था। इन 10 साल में जिन लोगों ने आधार में कोई भी अपडेट नहीं कराया है, उन्हें ये काम करना बहुत जरुरी है। आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने के लिए आपके पास सिर्फ आज का समय और बचा है। इसके बाद आपको फीस देनी होगी।
ऐसे करें अपडेट
सबसे पहले आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
माय आधार सेक्शन में अपडेट आधार पर क्लिक करें।
यहां अपना आधार नंबर और सीक्रेट कोड डाल दे।
आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसके बाद ओटीपी डालें।
इसके बाद जो भी आपको अपडेट करना है वो कर दे और सबमिट पर क्लिक कर दें।
pc- jansatta
#Aadhaar #Card #आधर #करड #स #जड़ #य #कम #करवन #क #लए #आपक #पस #बच #ह #बस #आज #क #समय #फर #दन #हग #पस