इंटरनेट डेस्क। एक तरह विपक्ष एक होने का दावा कर रहा है दो दो जगहों पर बड़ी बैठके हो चुकी है। उसके बाद भी आम आदमी पार्टी कांग्रेस का खेल बिगाड़ती नजर आ रही है। राजस्थान,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल विधासभा चुनाव है, इन चुनावों में आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने का फैसला किया है।
राजस्थान में तो आप पहले ही दावा कर चुकी है की वो 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके बाद आप ने मध्यप्रदेश में भी दावा ठोक दिया है की उनकी पार्टी यहां भी पूरी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गठबंधन के बावजूद भी अगर आप यहां चुनाव लड़ती है तो यहां दोनों पार्टियों को नुकसान हो सकता है।
आम आदमी पार्टी के मध्यप्रदेश प्रभारी बीएस जून ने कह दिया है की जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी और उनकी पार्टी हर जिले में परिवर्तन यात्रा निकालेगी। उन्होंने कहा की प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस का विकल्प ढंूढ़ रही है और आप लोगों को विकल्प के तौर पर पसंद आ रही है।
PC- India today
#AAP #रजसथन #क #बद #एमप #म #भ #क #भजप #और #कगरस #क #खल #बगड़न #क #तयर #म #AAP #चल #रह #य #तयर