You are currently viewing Accident In Sonbhadra:टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलटी, 20 से अधिक यात्री हुए घायल, सवार थे 50 लोग – Bus Overturns On Varanasi Shaktinagar Highway In Sonbhadra More Than 20 Passengers Injured

Bus overturns on Varanasi Shaktinagar highway in Sonbhadra more than 20 passengers injured

सोनभद्र में बस पलटने से घायल बच्चे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर चोपन थाना क्षेत्र के सलखन में शुक्रवार की दोपहर बड़ा हादसा हुआ। टायर फटने से अनियंत्रित हुई यात्रियों से भरी डबल डेकर बस डिवाइडर पार कर सड़क की दूसरी लेन में जाकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। पुलिस की मदद से सभी को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। इसमें एक बालिका की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। हादसे के बाद बस का चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।

#Accident #Sonbhadraटयर #फटन #स #बस #अनयतरत #हकर #पलट #स #अधक #यतर #हए #घयल #सवर #थ #लग #Bus #Overturns #Varanasi #Shaktinagar #Highway #Sonbhadra #Passengers #Injured