इंटरेनट डेस्क। रिलीज से पहले और उसके बाद प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष ने सिनेमाघरों में एक हफ्ते पूरे कर लिए है। उनकी फिल्म ने शुरूआती दिनों में खूब जमकर पैसा कमाया लेकिन अब जिस हिसाब से फिल्म की ओपनिंग हुई थी उस अंदाज में क्लोज होती नहीं दिख रही है। तमाम विवादों के बीच भी ओम राउत की इस क्रिएशन ने दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ा है। फिल्म के डायलॉग लोगों को पसंद नहीं आए और घमासान शुरू हो गया। ऐसे में अब फिल्म की कमाई भी घट रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो फिल्म ने 8वें दिन लगभग 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया है।
वहीं फिल्म मैकर्स को उम्मीद है की शनिवार से कमाई में एक बार फिर से उछाल आ सकता है। इसका कारण यह है की वीकेंड की शुरूआत होगी और एक बार फिल्म कमाई में उछाल आ सकता है।
pc- jagran.com
#Adipurush #लगतर #घट #रह #फलम #आदपरष #क #कमई #क #आकड़ #8व #दन #त #रह #गय #बस #इतन #स…