You are currently viewing After The Alaska Air Plane Crash, The Work Of Checking Indian Aircraft Is Complete, Dgca Said This – Amar Ujala Hindi News Live

After the Alaska Air plane crash, the work of checking Indian aircraft is complete, DGCA said this

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पिक्साबे

विस्तार


डीजीसीए ने बताया है कि अलास्का एयरलाइंस के विमान में बीते पांच जनवरी को हुए हादसे के बाद भारतीय विमानन कंपनियों को बोइंग विमानों की जांच कराने का निर्देश दिया गया था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

दरअसल, पांच जनवरी को अलास्का एयर के बोईंग 737 मैक्स 9 विमान में हादसे के बाद डीजीसीए ने यह निर्देश जारी किया था। अलास्का एयर के विमान का आपातकालीन दरवाना उड़ान के दौरान उखड़कर अलग हो गया था, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।

एहतियाती उपाय के रूप में, डीजीसीए ने 6 जनवरी 2024 को बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का संचालन करने वाले भारतीय ऑपरेटरों को 7 जनवरी 2024 तक सभी ओवर-विंग आपातकालीन निकासों के संचालन और उचित जांच का निर्देश दिया था। इसके तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस के चार, स्पाइसजेट के आठ और अकासा एयर के 20 बोइंग बी737-8 मैक्स विमानों की जांच संतोषजनक ढंग से की गई।

डीजीसीए ने बताया कि अकासा एयर के बेड़े में एक बी737-8200 विमान शामिल है, जिसमें एक मिड-केबिन डोर है, उसकी की भी परिचालन जांच संतोषजनक ढंग से संपन्न कर ली गई है।

#Alaska #Air #Plane #Crash #Work #Checking #Indian #Aircraft #Complete #Dgca #Amar #Ujala #Hindi #News #Live