सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने कहा कि 10 दिन का कोई एमबीए क्रैश कोर्स शुरू नहीं किया गया है ना ही ऐसे किसी कोर्स को मान्यता नहीं दी है। एआईसीटीई ने छात्रों को ऐसे किसी कोर्स में दाखिला नहीं लेने और उच्च शिक्षण संस्थानों को ऐसे कोर्स की पढ़ाई शुरू ना कराने की चेतावनी दी। एआईसीटीई ने तकनीकी शिक्षा के तहत दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम को ही मान्यता दी है।
एआईसीटीई के उपाध्यक्ष प्रोफेसर अभय जेरे की ओर से जाररी जन सूचना में कहा गया है कि कुछ मोटिवेशनल स्पीकर और इनफ्लुएंसर की ओर से 10 दिन का एमबीए क्रैश कोर्स ऑफर किया जा रहा है। जबकि एमबीए प्रोग्राम की पढ़ाई और पाठ्यक्रम को मंजूरी देनी वाली संस्था एआईसीटीई ने इस प्रकार के किसी कोर्स को मंजूरी नहीं दी है। इसलिए छात्रों से आग्रह है कि वे ऐसे किसी कोर्स में दाखिला न लेें, क्योंकि यह मान्य नहीं है।
एमबीए क्रेश कोर्स छात्रों को धोखा देने जैसा…
प्रोफेसर जेरे ने लिखा, सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने आदेश में कहा है कि एआईसीटीई की मान्यता के बगैर कोई भी तकनीकी उच्च शिक्षण संस्थान मैनेजमेंट और एमबीए प्रोग्राम शुरू नहीं कर सकता है। एमबीए का कोई भी डिग्री प्रोग्राम और कोर्स 10 दिन में पूरा नहीं हो सकता है। यदि कोई 10 दिन में एमबीए क्रेश कोर्स को करवाना का दावा कर रहा है तो वह छात्रों और उच्च शिक्षण संस्थानों को धोखा दे रहा है।
#Aicte #Issued #Notice #Warning #Students #Fake #10day #Mba #Crash #Amar #Ujala #Hindi #News #Live