इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम को उसका मुख्य चयनकर्ता मिल चुका है। बीसीसीआई ने देर रात ट्वीट कर इस बात की जानकारी भी शेयर कर दी है। जी हां अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर टीम के मुख्य चयनकर्ता बन चुके है। ऐसे में आज हम उनकी उपलब्ध्यिों के बारे में जानते है।
अगरकर का करियर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत के पूर्व ऑलराउंडर अगरकर ने 110 फर्स्ट, 270 लिस्ट ए और 62 टी20 मैच खेले है। इसके साथ ही उन्होंने 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है। अगरकर 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले टी20 विश्व कप में भारत की विजयी टीम का हिस्सा भी रह चुके है।
सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड
आपको बता दें की अगरकर के नाम अभी वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 गेंदों में बनाया था। उन्होंने लगभग एक दशक तक सबसे तेज 50 वनडे विकेट का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
pc- parbhat khabar, news24 hindi,abp news
#Ajit #Agarkar #selector #Ajit #Agarkar #big #achievement #scored #halfcentury #balls #sports #News #Hindi