You are currently viewing Ajit Pawar:  चाचा शरद पवार से मुलाकात को लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी, बोल डाली ये बड़ी बात

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चा ने जोर पकड़ रखा है। आपको बता दें की पिछले महीने अजित पवार और उनके कुछ विधायक एनीसीपी छोड़ एनडीए में शमिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बना दिया गया था।

वहीं मुलाकात के बाद अजित पवार ने कहा कि पुणे की मुलाकात को दिल पर न लें। पवार साहब हमारे परिवार के मुखिया हैं। इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। दरअसल, वह कोल्हापुर में मीडिया से बात कर रहे थे और यहीं उन्होंने यह बात कही। अजित पवार ने कहा, मैं स्वीकार करता हूं कि मैं बैठक में गया था।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अजित पवार ने यह भी कहा कि मैं कहीं नहीं छिपा। चोरडिया और हमारा दो पीढ़ियों का रिश्ता है। चोरडिया पवार साहब के सहपाठी हैं, चोरडिया ने शरद पवार को डिनर पर आमंत्रित किया था और उस वक्त पवार साहब के साथ जयंत पाटिल भी थे। दो पीढ़ियों के परिचितों के घर जाने में क्या बुराई है। उन्होंने यह भी कहा मैं शरद पवार का भतीजा हूं, इसलिए कुछ लोग बिना वजह इसे अलग तरह का प्रचार दे रहे हैं।

pc-latestly.com

#Ajit #Pawar #चच #शरद #पवर #स #मलकत #क #लकर #डपट #सएम #अजत #पवर #न #तड़ #चपप #बल #डल #य #बड़ #बत