अमर उजाला संवाद जम्मू कश्मीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्वर्णिम शताब्दी की ओर बढ़ रहा जम्मू-कश्मीर कैसे विकसित होगा, इसका रोड मैप वीरवार को कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अमर उजाला के संवाद कार्यक्रम में तैयार होगा। सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम में देशभर से शिक्षा, बैंकिंग, खेल, सिनेमा जगत की हस्तियां जुटेंगीं। मोटिवेशनल स्पीकर भी सफल जीवन की राह बताएंगे। नीति नियंता, विचारक और विशेषज्ञ अपने अपने क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं की रूपरेखा रखेंगे।
संवाद कार्यक्रम में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा जम्मू कश्मीर में हो रहे बदलावों से लोगों को परिचित कराएंगे। साथ ही उभरते जम्मू-कश्मीर की तस्वीर पेश करेंगे। जम्मू-कश्मीर में उभरते उद्योग तथा वित्तीय परिदृश्य पर मास्टर कार्ड व भारत पे के चेयरमैन तथा एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार रोशनी डालेंगे तो रोशन राहें सत्र में एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीताराम जम्मू-कश्मीर के शिक्षा परिदृश्य पर रोशनी डालते हुए युवाओं को सफलता की राह दिखाएंगे।
बियांड बाउंड्रीज सत्र में क्रिकेट जगत के सितारे क्रिकेटर इरफान और सुरेश रैना युवाओं में जोश भरेंगे। जिद्द और जुनून सत्र में एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट पैरा आर्चर शीतल कुमारी व पैरा आर्चर राकेश कुमार उभरती खेल संस्कृति व मौजूदा चुनौतियों से जम्मूवासियों को परिचित कराएंगे। मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास सार्थक जीवन की राह बताएंगे।
विक्की कौशल जम्मूवासियों से होंगे रूबरू, अनुराग ठाकुर दिखाएंगे बेहतर कल की तस्वीर
मनोरंजन जगत की नई दिशाएं सत्र के तहत फिल्म कलाकार विक्की कौशल जम्मूवासियों से रूबरू होंगे। केंद्रीय खेल, युवा मामलों तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनुराग ठाकुर प्रदेश के युवाओं खासकर खिलाड़ियों में जोश भरेंगे। उन्हें बेहतर कल की तस्वीर भी दिखाएंगे।
जम्मूवासियों में जबर्दस्त उत्साह
जम्मू में पहली बार देश की जानी-मानी हस्तियों का अमर उजाला संवाद जम्मू-कश्मीर में सजे मंच को लेकर जम्मूवासियों में जबर्दस्त उत्साह है। सभी इस अभियान का हिस्सा बनने को आतुर दिख रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर कई लोगों ने उत्सुकता जताते हुए जानकारी भी हासिल की है।
#Amar #Ujala #Samvad #कस #हग #जममकशमर #क #सवरणम #शतबदअमर #उजल #सवद #म #आज #मथन #शमल #हग #दगगज #Golden #Century #Jammu #Kashmir #Brainstorming #Today #Amar #Ujala #Samvad