अरबाज खान, शूरा खान के साथ जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रख चुके हैं। अभिनेता-निर्माता ने 24 दिसंबर को शूरा के साथ निकाह कर लिया है। रवीना टंडन ने वीडियो पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है। सोशल मीडिया पर नए-नवेले जोड़े के लिए बधाइयों का तांता लग गया है।
#Arbaaz #Wedding #Live #एकदज #क #हए #अरबजशर #पहल #तसवर #आई #समन