You are currently viewing Article 370 Verdict:आखिर अनुच्छेद 370 क्या था, सरकार ने इसे क्यों हटाया, फैसले के बाद घाटी में क्या बदला? – Article 370 Verdict: What Was Article 370, Why Did The Central Government Revoke It

Article 370 Verdict: What was Article 370, why did the central government revoke it

धारा 370
– फोटो : AMAR UJALA

विस्तार


जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के केंद्र सरकार के निर्णय पर आज सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने कहा है कि 5 अगस्त 2019 का निर्णय वैध था और यह जम्मू कश्मीर के एकीकरण के लिए था।

बता दें कि 2019 में जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला अनुच्छेद-370 खत्म कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण चार साल बाद यह अनुच्छेद फिर चर्चा फिर में आ गया है। इससे पहले कोर्ट में अनुच्छेद-370 हटाने को चुनौती दी गई थी। इससे जुड़ी 20 से ज्यादा याचिकाएं कोर्ट में थीं जिसको लेकर सोमवार को फैसला आया है। 






#Article #Verdictआखर #अनचछद #कय #थ #सरकर #न #इस #कय #हटय #फसल #क #बद #घट #म #कय #बदल #Article #Verdict #Article #Central #Government #Revoke