You are currently viewing As India Celebrates 75th Republic Day, Russia Sends Its Love – Amar Ujala Hindi News Live

As India celebrates 75th Republic Day, Russia sends its love

गणतंत्र दिवस
– फोटो : Russia in India

भारत शुक्रवार यानी 26 जनवरी 2024 को अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दौरान कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड का भव्य आयोजन गया। देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया। इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई और कर्तव्य पथ पर देश की सैन्य शक्ति और महिला शक्ति का प्रदर्शन किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद रहे। वहीं रूसी दूतावास में भी भारत का गणतंत्र दिवस खास अंदाज में मनाया गया। 

रूसी दूतावास की ओर से सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर कर भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई। इस वीडियो में रूसी दूतावास के कर्मचारी और बच्चे हिंदी फिल्म गदर के गाने मैं निकला गड्डी लेके…पर थिरकते नजर आए।

एक मिनट 29 सेकेंड के इस वीडियो में रूसी दूतावास के कर्मचारी तरह-तरह के नृत्य और स्टंट करते भी दिख रहे हैं। वीडियो के आखिर में भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव दूतावास के कर्मचारियों के साथ हैप्पी रिपब्लिक डे का कार्ड पकड़े दिख रहे हैं।

भारत में रूसी दूतावास द्वारा साझा किए गए वीडियो में, लोग भारतीय तिरंगा लहराते और बॉलीवुड गाने की धुन पर नाचते हुए दिखाई दिए। एक रूसी डांस क्रू भी उनके साथ शामिल हुआ और उनके साथ डांस स्टेप्स परफॉर्म किया। समारोह में बच्चों और युवाओं ने भी भाग लिया। इसके अलावा, इस अवसर पर एक अन्य नृत्य दल ने भी प्रदर्शन किया, जो पारंपरिक कपड़े पहने हुए थे।







#India #Celebrates #75th #Republic #Day #Russia #Sends #Love #Amar #Ujala #Hindi #News #Live