You are currently viewing Ashok Gehlot: Rajasthan CM’s big statement after the developments in Maharashtra, BJP and Ajit Pawar spoke big| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र की राजनीति में हल चल होने और एनसीपी नेता अजीत पवार के भाजपा शिवसेना से गठबंधन कर लेने के बाद सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार अजीत पवार महराष्ट्र के डिप्टी सीएम बन गए है। इसके बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया है।

उन्होंने इस मामले को लेकर कहा की केंद्र की बीजेपी सरकार घबराई हुई है। गहलोत ने कहा की लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी एकजुटता को देखकर बीजेपी घबरा गई है। इसलिए ऐसे कदम उठा रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र में जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है वो दिखाता है कि धनबल एवं केन्द्रीय एजेंसियों के दम पर बीजेपी विपक्षी पार्टियों को खत्म कर देना चाहती है।

वहीं इस मामले में आगे बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कल तक अजीत पवार सहित जिन नेताओं पर बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोप लगाती थी उन सभी को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है। बीजेपी  विपक्षी पार्टियों के एक साथ आने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही घबरायी हुई है।

pc- abp news

 


#Ashok #Gehlot #Rajasthan #CMs #big #statement #developments #Maharashtra #BJP #Ajit #Pawar #spoke #big #national #News #Hindi