You are currently viewing Assembly Elections 2023:  पहली लिस्ट में 100 उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए सीएम गहलोत कर रहे ऐसा…..

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अब चार महीने का समय है और उसके बाद चुनाव होने है। ऐसे में कांग्रेस इस बार कुछ नए तौर तरीके अपनाने जा रही है। हालांकि इस प्रयोग को वो कर्नाटक के चुनावों में भी अपना चुकी है और अब इसे राजस्थान में भी अपनान चाह रही है।

वैसे इस प्रयोग के लिए खुद सीएम अशोक गहलोत भी दो बार बात कर चुके है। जी हां खुद अशोक गहलोत भी कह चुके है की चुनावों से दो महीने पहले कुछ दावेदारों को टिकट मिल जाना चाहिए। इसके लिए जल्द ही संगठन के स्तर पर कांग्रेस विधानसभा चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा होने वाली है।

और अगर सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर के मध्य तक कांग्रेस पार्टी 200 में कम से कम 100 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम भी तय कर देगी। वैसे आलाकमान से लेकर सीएम अशोक गहलोत भी राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट करने के लिए चुनावों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है।

pc- tv9 bharatvarsh

#Assembly #Elections #पहल #लसट #म #उममदवर #क #नम #तय #करन #क #लए #सएम #गहलत #कर #रह #ऐस….