Ram Mandir
– फोटो : Agency (File Photo)
विस्तार
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इसी के साथ मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस खास दिन के लिए समस्त देशवासियों में उत्साह है। राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य बनाने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच, असम सरकार ने एलान किया कि 22 जनवरी को राज्यभर में ड्राई-डे रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में रविवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक के बाद पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन के उपलक्ष्य में असम सरकार ने 22 जनवरी को ड्राई-डे घोषित करने का फैसला किया है।
राम मंदिर समारोह में न आने पर विपक्ष पर कसा था तंज
इससे पहले, राम मंदिर के अभिषेक समारोह के निमंत्रण को विपक्ष द्वारा खारिज किए जाने पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि चाहे विपक्ष समारोह में आए या न आए मंदिर की भव्यता कम नहीं होगी। लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह है, विपक्ष के होने या न होने से फर्क नहीं पड़ता। हम निमंत्रण पाने के लिए बेताब है। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। अगर आपको निमंत्रण मिला है तो आपको जाना चाहिए।
#Ayodhya #Ram #Mandir #Himanta #Sarma #Government #Declares #January #Dry #Day #Ahead #Ram #Temple #Consecration #Amar #Ujala #Hindi #News #Live