You are currently viewing Ayodhya Ram Mandir Passengers Will Be Able To See Ramlala At Railway Stations – Amar Ujala Hindi News Live

Ayodhya Ram Mandir Passengers will be able to see Ramlala at railway stations

रामलला के अचल विग्रह की नई तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंद्रप्रस्थ नगरी भी पूरी तरह राममय हो गई है। हर तरफ भगवा झंडा लहरा रहा है। दिल्ली के सभी स्टेशनों को रंग-बिरंग लाइटों से सजाया गया है। मुसाफिर स्टेशनों पर भी लाइव प्रसारण देख सकेंगे। अयोध्या में आयोजित होने वाले समारोह को देखने के लिए लिंक भेजा गया है ताकि वह अपने मोबाइल पर भी पूरे कार्यक्रम को देख सके।

योजना के अनुसार जो जहां है वहीं से अयोध्या में आयोजित पूरे कार्यक्रम को देख सके इसकी खास तैयारी की गई है। दिल्ली के सभी मंदिरों व बाजारों में बड़े-बड़े एलइडी स्क्रीन लगाए ही गए है साथ स्टेशनों पर लगे एलइडी स्क्रीन पर कार्यक्रम को दिखाने की तैयारी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सभी स्टेशन को लिंक साझा कर दिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा वाले कार्यक्रम को यात्री देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली के सभी स्टेशनों की लाइटिंग आकर्षक रूप से की गई है।

51000 : दीपों से जगमग होगा मुखर्जी नगर का दशहरा ग्राउंड

दिल्ली के हर इलाके में कार्यक्रम आयोजित कराने की तैयारी है। मुखर्जी नगर दशहरा ग्राउंड में इसके लिए खास आयोजन किया जा रहा है। यहां 51,000 दीए जलाने की तैयारी है। इस ग्राउंड को पूरी तरह से राममय किया गया है। आयोजक अनिरुद्ध शर्मा के अनुसार आयोजन स्थल को वैसा ही लुक दिया जा रहा है जैसा भव्य राम मंदिर अयोध्या में लोग देखेंगे। बड़ी एलइडी पर लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखेंगे। झांकी और राम दरबार से पूरा ग्राउंड सजा होगा। स्थानीय सांसद मनोज तिवारी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा नेता गौरव खारी समेत आरएसएस के कई कार्यकर्ता व दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षक, छात्र मौजूद रहेंगे।

#Ayodhya #Ram #Mandir #Passengers #Ramlala #Railway #Stations #Amar #Ujala #Hindi #News #Live