You are currently viewing Ayodhya Ram Pran Pratishtha Celebrations In Delhi Devotees Happy With Procession And Sunderkand Recitation – Amar Ujala Hindi News Live

Ayodhya Ram Pran Pratishtha Celebrations in Delhi Devotees Happy With Procession And Sunderkand Recitation

चांदनी चौक से निकाली गई विशाल शोभा यात्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजधानी में रविवार को खासा उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह शोभायात्राएं निकालीं गई तो मंदिरों में सुंदरकांड व रामायण पाठ के आयोजन हुए। राजधानी के बाजारों में रामनामी झंडे, पोस्टर व बैनर छाए रहे। धार्मिक आयोजनों के मध्य जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे। देर सायं मंदिर रोशनी से जगमगाते नजर आए।

उधर, सोमवार को राजधानी के मंदिरों समेत अन्य जगहों पर करीब 2000 धार्मिक कार्यक्रम होंगे। बाजारों में भी जबरदस्त उत्साह है। करीब 700 बाजार पांच लाख दीपों से जगमग होंगे। बाजारों में राम मंदिर से जुड़े सामानों की डिमांड चार गुना तक बढ़ गई है। सदर बाजार में शोभायात्रा और कश्मीरी गेट में राम झंडा यात्रा निकाली जाएगी। कमला नगर पूरी तरह से भगवामय हो गया है। 

करोल बाग,लक्ष्मी नगर में सुंदरकांड होगा। दरीबा कलां में दिवाली की तरह लाइटिंग की गई है।  भागीरथ पैलेस में लड्डू बांटे जाएंगे। सरोजिनी नगर मार्केट में 21 हजार दीपक जलाने की तैयारी है। लाजपत नगर बाजार को भगवा गुब्बारे से सजाया गया है। 

#Ayodhya #Ram #Pran #Pratishtha #Celebrations #Delhi #Devotees #Happy #Procession #Sunderkand #Recitation #Amar #Ujala #Hindi #News #Live