You are currently viewing Ayushman Bharat Yojana:बीमारी के समय ऐसे मिलता है आयुष्मान भारत योजना का पांच लाख रुपये का बीमा कवर का लाभ – Ayushman Bharat Yojana: How To Claim Pm Jan Arogya Yojana Know The Process Here

Ayushman Bharat Yojana: आज के समय देश की एक बड़ी आबादी विभिन्न तरह की गंभीर बीमारियों से परेशान है। गौर करने वाली बात है कि आर्थिक रूप से सशक्त न हो पाने के कारण देश में कई लोग अपनी बीमारियों का ठीक इलाज नहीं करा पाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार एक बेहद ही शानदार योजना का संचालन कर रही है। इस स्कीम का नाम आयुष्मान भारत योजना है। इसको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाता है। इस स्कीम के अंतर्गत सरकार देश के गरीब लोगों को पांच लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान कर रही है। अगर आपने भी भारत सरकार की इस स्कीम में आवेदन कर रखा है। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बीमारी के समय आयुष्मान भारत योजना को क्लेम कर सकते हैं। आइए जानते हैं – 





वहां जाकर आपको इस बारे में पता करना होगा कि वह अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के साथ रजिस्टर्ड है या नहीं। सरकारी पैनल में जो अस्पताल शामिल हैं। उन सभी में आयुष्मान हेल्प डेस्क होता है। 


अस्पताल में आयुष्मान हेल्प डेस्क के पास जाकर आप अपनी पहचान को वेरिफाई कराकर अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। 



#Ayushman #Bharat #Yojanaबमर #क #समय #ऐस #मलत #ह #आयषमन #भरत #यजन #क #पच #लख #रपय #क #बम #कवर #क #लभ #Ayushman #Bharat #Yojana #Claim #Jan #Arogya #Yojana #Process