You are currently viewing Bareilly: Mukhtar Abbas Naqvi Targeted The Opposition Alliancepower. – Amar Ujala Hindi News Live – Bareilly:मुख्तार अब्बास नकवी का विपक्षी गठबंधन पर निशाना, कहा

Bareilly: Mukhtar Abbas Naqvi targeted the opposition alliancepower.

बरेली में नकवी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षी गठबंधन को जुगाड़ का जमघट करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सत्ता के पनघट तक नहीं पहुंच सकेगा। वह नरियावल गांव में ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान महिलाओं ने शुक्रिया मोदी भाईजान के नारे भी लगाए।

पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास का मसौदा कभी वोट का सौदा नहीं रहा। पहले 2014, फिर 2019 में कई वर्ग के लाेगों ने उन्हें वोट दिया। हो सकता है आपके वोट में कंजूसी रही हो, पर उन्होंने आपके विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी। आने वाले समय में आपकी ओर से अब कमी नहीं होनी चाहिए। जैसे पूरे देश और प्रदेश में विकास हुआ, वैसे बरेली में भी बिना भेदभाव के हुआ है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले एमवाई फैक्टर चलता था, वह सांप्रदायिक होता था, लेकिन अब मायने बदल गए हैं। एम का मतलब मोदी और वाई का मतलब योगी है। इसी एमवाई फैक्टर ने सियासी तुष्टीकरण के छल को ध्वस्त किया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली, प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रूमाना सिद्दीकी, अनीस अंसारी, उमेश कठेरिया, अधीर सक्सेना, अमर सिंह गंगवार आदि मौजूद रहे। मोहनपुर के प्रधान जाकिर, भिंडोलिया के तस्लीम व आलमपुर गजरौला के क्यामुद्दीन ने उनका स्वागत किया।

वसीम बरेलवी नाम लेकर पढ़ा शेर, आतंकवाद पर की चोट

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आपको याद होगा कि दस साल पहले क्या होता है। कभी दिल्ली में तो कभी मुंबई और अजमेर में धमाके होते थे, पर आज आतंकवादियों को भी पता है कि हिंदुस्तानियों की सुरक्षा में सेंध लगाई तो मोदी-योगी छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने खुद को बरेली से जोड़ा और वसीम बरेलवी के शेर का जिक्र करते हुए कहा- सुरक्षा पर आ जाए तो टकराना जरूरी है, जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है।

न दूरी है न खाई है…मोदी हमारा भाई है : बाशित अली

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बाशित अली ने ”न दूरी है न खाई है…मोदी हमारा भाई है” का नारा लगवाया। केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। विपक्षियों पर सियासी तीर चलाए। बोले- भाजपा की छवि मुस्लिम विरोधी नहीं है, यह विपक्षी दलों ने बनाई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस के सिलिंडर दिलाए। आयुष्मान भारत योजना में मुफ्त इलाज की सुविधा दी। 18 फीसदी अल्पसंख्यक आबादी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 30 प्रतिशत आवास दिए गए। कानून बनाकर तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को उत्पीड़न से बचाया है।

#Bareilly #Mukhtar #Abbas #Naqvi #Targeted #Opposition #Alliancepower #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Bareillyमखतर #अबबस #नकव #क #वपकष #गठबधन #पर #नशन #कह