You are currently viewing Beauty Tips:  अनवांटेड बालों को हटाने के लिए आप भी अपना सकती है ये टिप्स

इंटरनेट डेस्क। महिलाओं के चेहरे पर अनवांटेड बाल उनकी खूबसूरती को बिगाड़ देते है। ऐसे में कई बार वो इसके पार्लर जाती है या फिर कई प्रोडक्ट का उपयोग करती है। हालांकि कई बार महिलाओं को बार बार पार्लर जाने में भी परेशानी होती है। ऐसे में आज ऐसे नेचुरल टिप्स की जानकारी दे रहे हैं जो आपकी मदद कर सकते है।

हल्दी और दूध का मिश्रण
हल्दी और दूध को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसमें थोड़ा शहद मिला ले। इस पेस्ट को अपर लिप्स एरिया और अनवांटेड बाल वाली जगह पर अप्लाई करें। इसे लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दे। बाद में इसे गुनगुने पानी से धो ले।

नींबू और चीनी का वैक्स
इसके साथ ही आप नींबू और चीनी का वैक्स भी बना सकते है। इसके लिए दो बड़े चम्मच चीनी, एक बड़ा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच पानी मिलाकर वैक्स तैयार करे। इस मिश्रण को गर्म करें जब तक की एक चिपचिपा पेस्ट ना बन जाए। थोड़ा ठंडा होने के बाद उंगलियों की मदद से अनवांटेड बाल वाली जगह लगाए।

pc- aaj tak

#Beauty #Tips #अनवटड #बल #क #हटन #क #लए #आप #भ #अपन #सकत #ह #य #टपस