You are currently viewing Bengal:स्कूल भर्ती घोटाला मामले में Cbi की कार्रवाई, टीएमसी विधायक और पार्षदों के आवासों पर छापे मारे – School Job Scam Cbi Raids Residences Of Tmc Mla Councillors News And Updates

School job scam CBI raids residences of TMC MLA councillors news and updates

CBI
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक और दो पार्षदों समेत टीएमसी के कई नेताओं के आवासों पर छापे मारे। 

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मुर्शिदाबाद के डोमकल के विधायक जफीकुल इस्लाम, कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता और बिधाननगर नगर निगम के पार्षद देबराज चक्रवर्ती के आवास पर छापेमारी की। अफसरों ने बताया कि यह छापेमारी शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के तहत की गई। जिनके घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की गई, उनसे पूछताछ की जा रही है। 

अधिकारी ने बताया कि जांच के सिलसिले में कोलकाता, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार जिलों में और उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है।

#Bengalसकल #भरत #घटल #ममल #म #Cbi #क #कररवई #टएमस #वधयक #और #परषद #क #आवस #पर #छप #मर #School #Job #Scam #Cbi #Raids #Residences #Tmc #Mla #Councillors #News #Updates