राजस्थान
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
प्रदेश में भाजपा के सत्ता संभालने के साथ ही अब मंत्रियों के नाम पर चल रही अटकलें खत्म होती नजर आ रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले 17 नामों पर मुहर लग चुकी है और आने वाले 2 से 3 दिन में मंत्रिमंडल शपथ ले सकता है।
राजस्थान केबिनेट में कुल 30 मंत्री बनाए जाने हैं, जिनमें एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा चुके हैं। बाकी बचे 27 मंत्रियों में 17 के नाम पर मुहर लग चुकी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जैसलमेर के दौरे पर हैं, शाम को जयपुर वापसी के बाद वे किसी भी वक्त राजभवन से मंत्रिमंडल की शपथ का समय ले सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 17 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है। संभावित चेहरों में किरोड़ीलाल मीणा, सुमित गोदारा, अनिता भदेल, नौक्षम चौधरी, दीप्ति माहेश्वरी, विश्वराजसिंह मेवाड़, महंत प्रतापपुरी, बाबा बालकनाथ, फूलसिंह मीणा, उदयलाल भड़ाना जैसे नाम शामिल हैं हालांकि पार्टी युवा चेहरों को मौका देकर चौंका सकती है।
#Bhajanlal #Cabinet #Swearing #Cabinet #Place #Twothree #Days #Ministers #Oath #Amar #Ujala #Hindi #News #Live