You are currently viewing Bhilwara:पूजा हत्याकांड में पति के बाद सास-ससुर भी गिरफ्तार; सबूत मिटाने में किया था सहयोग, ऐसे हुआ खुलासा – After Husband, Mother-in-law And Father-in-law Also Arrested In Bhilwara Pooja Murder Case

After husband, mother-in-law and father-in-law also arrested in Bhilwara Pooja murder case

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


शाहपुरा जिले के रहड़ गांव में 28.10.2023 को हुए पूजा रेगर हत्याकांड मामले में शाहपुरा ने पुलिस ने मृतका की सास गीता देवी पत्नी खाना रेगर उम्र 65 तथा ससुर खाना रेगर 68 को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में शाहपुरा ने पुलिस दो दिन पहले ही मृतका के पति महावीर रेगर (30) को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार महावीर से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतका पूजा की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने तथा सबूत मिटाने में माता-पिता गीता व खाना रेगर भी शामिल थे।

थानाधिकारी राजू राम पलासिया ने बताया कि 28 नवंबर को सूचना मिली रहड़ गांव में पूजा देवी रेगर (28) ने ओनी से पंखे पर लटकते हुए फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतार कर पीहर पक्ष को सूचित किया। मृतका के भाई  नरेंद्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। अनुसंधान में सामने आया कि मामला आत्महत्या का न होकर हत्या का था। घटना के समय से मृतका का पति भी मौके से फरार था। जिसे 2 दिन पूर्व पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

थानाधिकारी राजू राम ने बताया कि मृतका व परिजनों की सहमति से आरोपी ने अपनी भाभी के नाम कुछ समय पूर्व एक जमीन खरीदी थी। बाद में मृतका पूजा भी पति से अपने नाम जमीन खरीदने की मांग करने लगी। इस बात को लेकर घर-परिवार में आये दिन कहासुनी, झगड़ा फ़साद होता था। आये दिन गृह कलेश से परेशान पति ने 28 नवंबर को पत्नी की गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या का रूप देते हुए शव को लुगदी की मदद से पंखे से लटका दिया। आत्महत्या का रूप देने में तथा साक्ष्य मिटाने में सास ससुर भी शामिल थे। 

#Bhilwaraपज #हतयकड #म #पत #क #बद #ससससर #भ #गरफतर #सबत #मटन #म #कय #थ #सहयग #ऐस #हआ #खलस #Husband #Motherinlaw #Fatherinlaw #Arrested #Bhilwara #Pooja #Murder #Case