रेलवे पुल पर चढ़ा हत्या का आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा में हत्या के एक आरोपी की वजह से कई घंटों तक दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड बाधित रहा। वजह यह थी कि आरोपी रेलवे पुल पर चढ़ गया, जिस वजह से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस की मदद से उसे कई घंटों के बाद पुल पर से उतारा जा सका। आरोपी की पहचान एपीएम थाना क्षेत्र के अकराहा उतरी टोला का निवासी महादेव सहनी के रूप ,एम की गई है।
हत्या कर भागा था आरोपी
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि एपीएम थाना क्षेत्र के सिरनिया गांव में एक युवक ने गांव के दो युवकों पर उस समय तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया, जब वह दोनों युवक एक दूकान पर अपना मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए खड़े थे। चाक़ू लगते ही मो आशिफ (40) की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक नुजा महतो गम्भीर रूप से घायल हो गया। आननफानन में स्थानीय लोगों ने उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया। चाक़ू मारने के बाद आरोपी महादेव साहनी वहां से फरार हो गया और रेलवे पुल संख्या 17 के गार्टर के ऊपर चढ़ गया।
#Bihar #News #मरडर #क #आरप #न #रक #द #रल #हतय #कर #भगत #हए #चढ #गय #ऐस #जगह #क #ह #गय #तमश #Bihar #News #Murder #Accused #Stopped #Train #Ran #Attacking #Sharp #Weapon.bihar #Police