You are currently viewing Bihar News : Vehicle Accident Of Jan Vishwas Yatra.driver Died.former Deputy Cm Tejashwi Yadav. – Amar Ujala Hindi News Live

Bihar News : vehicle accident of Jan Vishwas Yatra.driver died.Former Deputy CM Tejashwi Yadav.

अस्पताल में इलाजरत पुलिसकर्मी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्णिया के बेलौरी में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एस्कॉर्ट में शामिल गाड़ी और एक कार में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक पुलिसकर्मी घायल हैं। फिलहाल सभी घायल जवानों का इलाज पूर्णिया जीएचसीएच में चल रहा हैं। एस्कॉर्ट में शामिल गाड़ी का मालिक पूर्णिया का ही रहने वाला है। मृतक चालक की पहचान मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र निवासी मो. हलीम के रूप में की गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली।

डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे रूट के कार को मार दी टक्कर 

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि एस्कॉर्ट में शामिल गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और फिर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे रूट में जा रहे कार को टक्कर मार दिया, जिसमें कार में सवार तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस फिलहाल मोहम्मद हलीम के शव को पोस्टमोर्टम करने की प्रक्रिया कर रही है।

#Bihar #News #Vehicle #Accident #Jan #Vishwas #Yatra.driver #Died.former #Deputy #Tejashwi #Yadav #Amar #Ujala #Hindi #News #Live