बीकानेर में कार हादसा।
– फोटो : social media
विस्तार
बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ इलाके में बीती रात भीषण हादसा हुआ। भारी वाहन से कार की जबदरदस्त टक्कर में चार में लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय कार में बच्चों 14 लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गई।
हादसे के अनुसार कार सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए बीकानेर से निकले थे। कार में दस बच्चों के साथ ही तीन महिलाएं भी सवार थीं। ये सभी लोग लोग गांव बिरमसर व सुरजनसर से बन्धनाऊ शादी कार्यक्रम में जा रहे थे। पुलिस के अनुसार आडसर गांव से चार किलोमीटर दूर सरदारशहर की ओर ये कार किसी अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आ गई। हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे और एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों के शरीर में तो मल्टीपल फ्रैक्चर हैं। हादसे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गई।
ये टक्कर इतनी भीषण थी कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चों की उम्र दस से बारह साल के बीच बताई जा रही है। कार के कई हिस्सों को काटकर बच्चों और अन्य लोगों को बाहर निकाला गया। परिवार को सूचना देर रात ही दे दी गई।
#Bikanerशर #डगरगढ़ #म #भषण #कर #हदस #शद #समरह #म #शमल #हन #ज #रह #एक #वयकत #समत #चर #बचच #क #मत #People #Died #Horrific #Car #Accident #Bikaner #Sri #Dungargarh