You are currently viewing BPSC TRE 3.0 Recruitment 2024: बिहार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का तीसरा चरण 10 फरवरी से होगा शुरू: अतुल प्रसाद

BPSC TRE 3.0 Recruitment 2024: बिहार में जल्द ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का तीसरा चरण शुरू होने वाला है ये जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने दी हैI आयोग के अध्यक्ष के अनुसार, बिहार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का तीसरा चरण 10 फरवरी से शुरू होने वाला हैI आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी होगीI  जबकि परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 17 मार्च तक किया जाएगाI बिहार शिक्षक भर्ती के चौथे चरण की शुरुआत अगस्त में किया जाना हैI     

हालांकि आयोग की तरफ से अभी तक रिक्त पदों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी गई हैI आयोग के अध्यक्ष के अनुसार, ‘एससी-एसटी विभाग से अधियाचना के बाद में मिलने के कारण उसे शिक्षा विभाग की वैकेंसी के साथ ही जोड़ दिया गया था। चूंकि शिक्षा विभाग का सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं आ रहा है इसलिए एससी-एसटी विभाग का भी नहीं आएगा। जबकि ईबीसी बीसी वेलफेयर का सप्लीमेंट्री आ गया है। अब टीआरई 2.0 की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है।’ अतुल प्रसाद ने कहा कि 22 से 24 मार्च के बीच तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। टीआरई-3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं होगा।

आयोग ने कहा कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। हालांकि आगे इसके बारे में सोचा जा सकता हैI उन्होंने कहा कि इस बार भी मल्टीपल रिजल्ट दिया जाएगा। शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की तरह ही शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में भी एक  ही परीक्षा होगी। यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी। इसमें भाग एक में भाषा, भाग 2 सामान्य अध्ययन और भाग तीन संबंधित विषय की परीक्षा होगी। भाषा का पेपर क्वालिफाइंग होगा।इसमें 30 नंबर के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि सामान्य अध्ययन में 40 प्रश्न  के 40 अंक  होंगे। वहीं जिस विषय के शिक्षक बनेंगे, उस विषय से 80 नंबर से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। हालाँकि भाषा के पेपर में क्वालिफाइ होने के बाद ही उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट में चयन होगा। तीनों पेपर के लिए एक ही प्रश्न पत्र होगा। 

तृतीय बिहार शिक्षक भर्ती ( TRE 3.0 ) में आवेदन की अंतिम तिथि ही पात्रता की कटऑफ डेट होगी। अगर इस डेट तक बीएड, डीएलएड, सीटीईटी या एसटीईटी का रिजल्ट (D.EL.ED/B.Ed./CTET/STET) नहीं आता है तो वो उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे।   

  

  

#BPSC #TRE #Recruitment #बहर #शकषक #भरत #परकरय #क #तसर #चरण #फरवर #स #हग #शर #अतल #परसद