You are currently viewing Breakfast Recipe: ब्रेकफास्ट में आप भी बना सकते है मसाला दलिया, जरूर आएगा पसंद

इंटरनेट डेस्क। आप को भी अगर सुबह के समय अच्छा सा और हेल्दी नाश्ता मिल जाए तो आपके लिए इससे बढ़िया क्या ही हो सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए नाश्ते में बनाने के लिए मसाला दलिया की रेसिपी, जो आपको बढ़िया लगेगी।

सामग्री
दलिया- 1 कप
जीरा- आधा चम्मच
हींग, चुटकी भर
नमक- स्वादानुसार
घी- 2 चम्मच
हल्दी- आधा चम्मच
सब्जी मसाला – 1चम्मच
मनपसंद सब्जियां

विधि
सबसे पहले कुकर में 2 चम्मच घी डालें इसके बाद इसमें जीरा, हींग और हल्दी डालकर सब्जियां डाल दे। अब सब्जी मसाला डालें और सबको अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इसमें दलिया डालें और उपर से 2 कप पानी डालकर धीमी आंच पर कुकर में पकने दे। 2 सीटी आने पर गैस बंद कर दें। आपका मसाला दलिया तैयार है।

pc- ndtv.in

#Breakfast #Recipe #बरकफसट #म #आप #भ #बन #सकत #ह #मसल #दलय #जरर #आएग #पसद