इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स के 15वें समिट में शामिल हुए। यहां पूरी दुनिया की निगाहें उन पर टिकी हुई थी। इस मौके पर 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और कई सारे मुद्दों पर भारत का पक्ष रखा। ब्रिक्स के विस्तार पर तमाम अटकलों को धत्ता बताते हुए उन्होंने भारत के नज़रिए को रखा।
मोदी ने इस मौके पर अपनी बातों से स्पष्ट कर दिया कि भारत ब्रिक्स के विस्तार का विरोधी नहीं है, लेकिन एक पहलू ऐसा है जिसको लेकर ही सभी सदस्य देशों को इस मुद्दे पर आगे बढ़ना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन में कहा कि भारत ब्रिक्स की सदयस्ता में विस्तार का पूरा समर्थन करता है।
पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स बैरियर्स को तोड़ेगा, अर्थव्यवस्थाओं को नया आयाम देगा, इनोवेशन को प्रेरित करेगा, नए अवसर पैदा करेगा और इन सबके जरिए ब्रिक्स भविष्य को नया आकार देगा। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के सभी सदस्य मिलकर ब्रिक्स की इस नयी परिभाषा को सार्थक करने में सक्रिय योगदान देते रहेंग।
pc-moneycontrol.com
#BRICS #Summit #परधनमतर #नरदर #मद #न #कय #सबधत #बरकस #क #वसतर #पर #खल #रख #बत