You are currently viewing Caa Is Law Of Land No One Can Stop Implementation Of Citizenship Amendment Act Says Amit Shah – Amar Ujala Hindi News Live

CAA is law of land No one can stop implementation of Citizenship Amendment Act says Amit Shah

Amit Shah
– फोटो : Social Media

विस्तार


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) अब देश का कानून बन चुका है। इसे लागू होने से कोई भी नहीं रोक सकता है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

कोलकाता के राष्ट्रीय पुस्तकालय में पश्चिम बंगाल भाजपा के सोशल मीडिया और आईटी शाखा के सदस्यों के साथ बंद कमरे में हुई बैठक में शाह ने कहा कि सीएए लागू करना पार्टी की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि हमें पश्चिम बंगाल में अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने के लिए काम करना है। भाजपा सरकार घुसपैठ रोकेगी, गाय की तस्करी खत्म करेगी और सीएए के माध्यम से धर्म के आधार पर प्रताड़ित किए गए लोगों को नागरिकता प्रदान करेगी।

बंगाल भाजपा मीडिया सेल ने बंद कमरे में आयोजित कार्यक्रम में शाह के भाषण का वीडियो क्लिप जारी किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि टीएमसी अध्यक्ष कभी-कभी लोगों को और शरणार्थियों को गुमराह करने की कोशिश करती हैं कि देश में सीएए लागू होगा या नहीं। मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि सीएए लागू होने से कोई नहीं रोक सकता। यह हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है।

2019 में संसद द्वारा पारित सीएए का ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी विरोध कर रही है। भाजपा ने पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सीएए को लागू करने का वादा करते हुए इसे प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाया था। सीएए का उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में उत्पीड़न के कारण विस्थापित हुए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देना है, जो 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत में आ गए थे।






#Caa #Law #Land #Stop #Implementation #Citizenship #Amendment #Act #Amit #Shah #Amar #Ujala #Hindi #News #Live