You are currently viewing Case Of Cheating Thousands Of People Across The Country Worth Crores In The Name Of Work From Home – Amar Ujala Hindi News Live

case of cheating thousands of people across the country worth crores in the name of work from home

दिल्ली पुलिस
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बाहरी जिला के साइबर थाना पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी जावेद चंदा ने पूछताछ में बताया कि वह कंबोडिया में मौजूद चीन के नागरिकों को  20 हजार सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाला था। 

इसके अलावा देश के अलग-अलग बैंकों में फर्जी खाते खुलवाकर उनका संचालन भी विदेशी नागरिकों को सौंपा जा    रहा था। जावेद के मोबाइल से पुलिस को उसके कई विदेशी नागरिकों से संपर्क का पता चला है। मामले की छानबीन की जा रही है।

जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि जावेद के चीन के कई नागरिकों से संबंध है। विदेशियों के कहने पर आरोपी देश में फर्जी कंपनी बनाकर उनके नाम से फर्जी सिमकार्ड जारी करवा लेता था। इसके बाद सिमकार्ड एक्टिवेट करके विदेश भेज दिया जाता था। करीब 11 लाख रुपये में जावेद को 20 हजार सिमकार्ड कंबोडिया भेजने थे।

जावेद के व्हाट्सएप की जांच से पता चला है कि वह चीन के अलावा दुबई, कंबोडिया और नेपाल समेत कई देशों में बैठे साइबर ठगों से संपर्क में था। सिमकार्ड और फर्जी पतों और कंपनियों के नाम पर खोले गए बैंक खातों का संचालन देने पर गिरोह के बदमाशों को मोटी रकम मिलती थी। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा है। इसके अलावा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन लोगों ने कितने सिमकार्ड और बैंक खाते विदेशियों को सौंपे है।

#Case #Cheating #Thousands #People #Country #Worth #Crores #Work #Home #Amar #Ujala #Hindi #News #Live