You are currently viewing Chhath:छठ पूजा के लिए बनने लगे घाट, पूर्वांचल के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें; प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक – Preparations For Chhath Puja Have Started Special Trains Will Run For Purvanchal

Preparations for Chhath Puja have started Special trains will run for Purvanchal

Chhath Parv
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिवाली पर्व संपन्न होने के बाद छठ पूजा की तैयारी आरंभ हो गई है। श्रद्धालुओं ने घाट बनाने आरंभ कर दिए हैं। वहीं, श्रद्धालु भी अस्थायी तौर पर घाट बनाने के लिए जगह तलाशनी शुरू कर दी है। हालांकि, दिल्ली सरकार ने एक हजार से अधिक घाट तैयार करने का एलान किया है और सरकार ने इन घाटों पर छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी है। हाई कोर्ट के निर्देश के मद्देनजर इस बार यमुना के घाटों पर छठ पूजा नहीं की जा सकेगी।

राजधानी में बुराड़ी, हैदरपुर, किराड़ी, बुध विहार, निहाल विहार, निलोठी, विकास नगर, हस्तसाल, उत्तम नगर, नगली सकरावती, श्याम विहार, डाबड़ी, विजय एंक्लेव, मधु विहार, सागरपुर, राजनगर, संगम विहार आदि जगह स्थानीय निवासियों ने सोमवार से छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी है। श्याम विहार में छठ पर्व की तैयारी में जुटे सत्येंद्र राणा ने बताया कि अधिकतर कॉलोनियों में छठ पूजा के लिए पर्याप्त घाट नहीं है। वहीं, यमुना नदी के घाटों पर पूजा करने पर प्रतिबंध लगने पर स्थानीय निवासी अपने इलाके में अस्थायी तौर पर घाट बनाने के लिए स्थान खोजने के साथ-साथ तैयारी में जुट गए है। वह गड्ढे खोदकर पूजा करने के लिए पानी व बैठने की व्यवस्था कर रहे हैं।

उधर, दिल्ली सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार स्थान चिह्नित कर घाट बनाने के निर्देश दिए है। सरकार ने एक हजार से अधिक घाट तैयार करने का लक्ष्य रखा है। वह घाटों पर साफ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, चिकित्सा सेवाएं और सीसीटीवी कैमरे जैसी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा वह कई घाटों पर मैथिली-भोजपुरी अकादमी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करएी।

#Chhathछठ #पज #क #लए #बनन #लग #घट #परवचल #क #लए #चलग #सपशल #टरन #पलटफरम #टकट #क #बकर #पर #रक #Preparations #Chhath #Puja #Started #Special #Trains #Run #Purvanchal