मंत्री आतिशी
– फोटो : ANI
विस्तार
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि ‘छठ पूजा दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। पूर्वी यूपी और बिहार से बड़ी संख्या में पूर्वांचली लोग दिल्ली में रहते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि पूर्वांचली दिल्ली को अपना घर समझें। 2015 से अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में छठ के लिए भव्य व्यवस्था की है। हम अभी एक घाट पर हैं। ऐसे 1000 घाट दिल्ली में हैं, जहां सभी व्यवस्थाएं दिल्ली सरकार द्वारा की गई हैं।’
#WATCH | Delhi Minister Atishi says, “Chhath is an important festival for the people in Delhi. A large number of Purvanchali people from Eastern UP and Bihar live in Delhi…To ensure that Purvanchalis consider Delhi their home, since 2015 the Arvind Kejriwal government has made… pic.twitter.com/76QGRodwMM
— ANI (@ANI) November 16, 2023
इससे पहले भी मंत्री आतिशी ने कहा था कि छठ महापर्व लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का त्योहार है। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि इसकी तैयारी में कोई कमी न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि सभी जिलाधिकारी अपने जिलों में चिन्हित घाटों पर सभी जरूरी व्यवस्था करें। स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ बैठकें करना शुरू कर पूजा के सफल आयोजन के लिए उनके सुझाव लें और उसके अनुसार तैयारी करें।
दिल्ली सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी दिल्ली में एक हजार से अधिक छठ घाट तैयार कराने का निर्णय लिया। इन घाटों पर साफ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, मेडिकल सुविधा, पॉवर बैकअप सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्था मुहैया की जाएगी। कई घाटों पर मैथली-भोजपुरी अकादमी की ओेर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
#Chhath #Pujaमतर #आतश #न #छठ #क #बतय #दलल #क #महतवपरण #तयहर #सरकर #न #घट #पर #क #भवय #वयवसथ #Chhath #Puja #Minister #Atishi #Called #Chhath #Puja #Important #Festival #Delhi