छिंदवाड़ा में गाड़ी जलने से अंदर बैठे बच्चे की मौत हो गई।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। एक मासूम बच्चे की जिंदा जलने से मौत हो गई। बच्चा घर के बाहर खड़ी गाड़ी में खेल रहा था। गाड़ी अचानक जल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक हादसा छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम साजवा में हुआ। बताया गया कि तीन साल का अभिषेक पिता जीवन विश्वकर्मा गाड़ी में बैठकर खेल रहा था। उस दौरान अचानक गाड़ी में आग लग गई। इस समय हादसा हुआ उस समय आसपास कोई भी परिजन नहीं थे। आग लगने से मासूम की मौत हो गई। पड़ोसियों ने जब देखा कि गाड़ी जल रही है, तो तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया। इतनी देर में मृतक के पिता और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। जब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। मौके पर आसपास के लोगों ने मासूम बालक के शव को गाड़ी से बाहर निकाल कर अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया।
वर्षों से खड़ी थी गाड़ी
पुलिस ने बालक के शव को पीएम के लिए भेजा। मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर चर्चा का विषय यह भी है कि गाड़ी कई वर्षों से खड़ी थी, जिसमें ना तो इंजन था, और ना ही डीजल, और ना ही टायर फिर आग कैसे लगी। आशंका ये भी जताई जा रही है कि किसी के द्वारा यह साजिश रची गई है। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है।
#Chhindwara #Year #Innocent #Child #Playing #Car #Car #Suddenly #Caught #Fire #Child #Burnt #Alive #Amar #Ujala #Hindi #News #Live