You are currently viewing Chris Gayle will return to the team after West Indies’ poor performance!| sports News in Hindi

खेल डेस्क। जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के कारण वेस्टइंडीज पर आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।


उसे अब विश्व कप में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर के सभी मैच जीतने के साथ ही अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। इसी बीच क्रिकेट में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर क्रिस गेल का बड़ा बयान सामने आया है। 

वेस्टइंडीज के इस स्टार क्रिकेटर ने साल 2021 में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। क्रिस गेल ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में कहा कि उनका संन्यास की घोषणा करने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है।


वह अभी फे्रंचाइजी और पेशेवर दोनों प्रतियोगिताओं में विश्व की लीगों में खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने यहां तक बोल दिया कि उनके मेरे नजरिए से नहीं लगता कि कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट होगा। विश्व कप (2021 में) के बाद मेरा विदाई मैच होना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैं अभी क्रिकेट में सक्रिय हूं। 

PC: espncricinfo

 


#Chris #Gayle #return #team #West #Indies #poor #performance #sports #News #Hindi