Class 10 Science Notes in Hindi PDF – Important Q & A Part – 7 – कार्बन और उसके यौगिक
Class 10 Science Notes in Hindi - PDF - Important Questions & Answers Part-7
Class 10 Science Notes in Hindi – PDF – Important Questions & Answers – कार्बन और उसके यौगिक – Carbon and its components
Class 10 Science Notes in Hindi – PDF – Important Questions & Answers –कार्बन और उसके यौगिक – Carbon and its components
Class 10 Science Notes in Hindi – PDF – Important Q & A
कार्बन और उसके यौगिक
(Carbon and its components)
कार्बन और उसके यौगिक
(Carbon and its components)
Class 10 Science Notes in Hindi – PDF – Important Questions & Answers –कार्बन और उसके यौगिक – Carbon and its components
प्रश्न : -1- ( क ) सबसे पहले कार्बनिक यौगिक का निर्माण करने वाला वैज्ञानिक था तथा कार्बनिक यौगिक का नाम बताइये ।
या
” जैव शक्ति सिद्धान्त” का खण्डन किसने किया ? ( ख ) ( 1 ) कार्बन के दो विशिष्ट लक्षण लिखिए , जिनके कारण वह बड़ी संख्या में यौगिक बनाता है । ( 2 ) मेथेन की इलेक्ट्रोन बिन्दु संरचना बनाइए ।
उत्तर 🙁 क ) व्होलर , यूरिया- इसका निर्माण अमोनियम सायनेट से होता है ।
( ख ) ( 1 ) ( अ ) श्रृंखलन प्रवृतिः– कार्बन परमाणु यह एक विशिष्ट गुण ( लक्षण ) होता है जिसके कारण कार्बन परमाणु आपस में जुड़कर एक लम्बी श्रृंखला का निर्माण करते हैं जिसे ही श्रृखलन प्रवृति कहते हैं ।
( ब ) कार्बन – कार्बन आपस में एकल . द्वि व त्रिबंध से जुड़कर अपना अष्टक पूर्ण करते हैं ।
( 2 )
प्रश्नः – 2- ( क ) मेथेन की संरचना तथा बंध कोण बताइए । ( ख ) निम्न को लुईस बिंदु सरंचना बनाइए । ( 1 ) एथीन ( 2 ) एथाइन ( ग ) मेथेन का रूढ नाम व इसका प्राकृतिक स्रोत बताइए ।
या
दल – दल से प्राप्त होने वाली गैस का नाम बताइए ।
उत्तर : – ( क ) समचतुष्फलकीय बंध कोण = 109 ° 28
( ख ) ( 1 ) एथीन
( ग ) मार्श गैस दल – दल से प्राप्त होती है ।
प्रश्न – 3- ( क ) लाल चिंटी के भंजक आसवन से प्राप्त होने वाले पदार्थ का नाम बताइए । या चिंटी के डंक से स्त्रावित होने वाले अम्ल का नाम बताइए । ( ख ) दूध में पाये जाने वाले का नाम बताइए । ( ग ) एसिटिक अम्ल नाम कहाँ से लिया गया है ? या एसीटिक अम्ल का प्राकृतिक स्त्रोत बताइए ।
उत्तर : – ( क ) फार्मिक अम्ल ( ख ) लेक्टिक अम्ल , दुध की pH = 7 से कम होती है । ( ग ) सिरके के लेटिन नाम – एसिटम से ।
प्रश्नः – 4- ( क ) लकड़ी के भंजक आसवन से प्राप्त होने वाले यौगिक का रूढ़ नाम बताइए । ( ख ) IUPAC का पूरा नाम बताइये । ( ग ) निम्नलिखित का IUPAC नाम लिखिए- CH2 = CH – CH2 – CI
उत्तर : – ( क ) CH3OH ( मेथेनॉल ) – रूढ़ नाम- काष्ठ स्प्रिट । ( ख ) इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एण्ड अपलाइड केमिस्ट्री । ( ग ) 3 – क्लोरोप्रोप – 1 – ईन
प्रश्न : -4- ( क ) ऐल्केन , ऐल्कीन व ऐल्काईन श्रेणी का सामान्य सूत्र लिखिए । ( ख ) निम्नलिखित में से एथेन ( ऐल्केन ) कौनसी है ?
इसमें सहसंयोजक बंधों की संख्या लिखिए ।
( 1 ) C2H2 ( 2 ) C2H4 ( 3 ) C2H6
( ग ) निम्नलिखित में से एथीन ( ऐल्कीन ) कौनसी है ? इसमें द्विबंधों की संख्या लिखिए ।
( 1 ) C2H2 ( 2 ) C2H4 ( 3 ) C2H6
उत्तर : – ( क ) ऐल्केन का सामान्य सूत्र = CnH2n+2 यहाँ n = कार्बन की संख्या ,
जैसे- n = 2 , C2H2X2+2 = C2H6= ऐल्केन ( ऐथेन )
ऐल्कीन का सामान्य सूत्र = CnH2n यहाँ n = कार्बन की संख्या ,
जैसे- n=2 , C2H2X2 = C2H4 = ऐल्कीन ( ऐथीन )
ऐल्काइन का सामान्य सूत्र = CnH2n-2यहाँ n = कार्बन की संख्या ,
जैसे- n = 2 ,C2H2X2-2 = C2H2 = ऐल्काईन ( ऐथाईन )
( ख ) ( 3 ) C2H6
सहसंयोजक बंधों की संख्या = 7
( ग) ( 2 ) C2H4
π बंधो ( द्विबंधों ) की संख्या = 1
प्रश्नः -5 ( क ) निम्नलिखित में से एथाईन ( एल्काईन ) कौनसी है ? इसमें त्रिबंध तथा π बंधों की संख्या बताइये ।
( 1 ) C2H2 ( 2 ) C2H4 ( 3 ) C2H6
( ख ) ऐल्केन , ऍल्कीन तथा ऐल्काइन का अनुलग्न बताइये ।
( ग ) बेंजीन का अणुसूत्र तथा संरचना सूत्र दर्शाइए ।
उत्तर : – ( क ) ( 1 ) H – C=C – H त्रिबंध की संख्या = 1
π बंधों की संख्या -2
( ख ) अनुलग्न –> ऐल्केन-ऐन, ऐल्काइन -आइन, ऐल्कीन -ईन
( ग ) बेंजीन का अणुसूत्र = C6H6
बेंजीन का संरचना सूत्र-
π व द्विबंध की संख्या = 3
प्रश्नः – 6- ( क ) साइक्लोहेक्सेन का अणुसूत्र लिखिए । ( ख ) साइक्लोहेक्सेन का संरचना सूत्र लिखिए ।
( ग ) निम्न यौगिकों की सही श्रेणी बनाइए यौगिक श्रेणी
( 1 ) एथेन – ( अ ) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन ( एरोमेटिक यौगिक )
( 2 ) बेंजीन – ( ब ) लम्बी श्रृंखला वाले संतृप्त हाइड्रोकार्बन
( 3 ) हेक्सेन – ( स ) विषम परमाणु युक्त हाइड्रोकार्बन
( 4 ) मेथिल ऐल्कोहॉल ( मेथेनॉल ) – ( द ) संतृप्त हाइड्रोकार्बन
उत्तर : – ( क ) C6H12
( ख ) चकीय यौगिक –
( ग ) 1- द , 2 – अ , 3 – ब , 4 – स
प्रश्नः – 7- ( क ) कार्बन के किस्टलीय अपररूपों के नाम बताइए । ( ख ) हीरा व ग्रेफाइट में कोई तीन अंतर लिखिए ।
उत्तर : – ( क ) हीरा , ग्रेफाइट , फुलरीन ।
# | हीरा | ग्रेफाइट |
1 | यह कठोर होता है । | यह मुलायम व चिकना होता है । |
2 | इसकी आकृति चतुष्फलकीय होती है । | इसकी आकृति षट्कोणीय होती है । |
3 | यह विद्युत का कुचालक होता है । | यह विद्युत का सुचालक होता है । |
प्रश्नः – 8- ( क ) ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक क्यों होता है ? ( ख ) कार्बन का कौनसा अपररूप विद्युत का सुचालक होता है ? ( ग ) हीरा विद्युत का कुचालक क्यों होता है तथा इसकी आकृति बताइए ।
उत्तर : – ( क ) क्योंकि मुक्त इलेक्ट्रोन उपस्थित होने के कारण । ( ख ) किस्टिलीय अपररूप में ग्रेफाइट । ( ग ) क्योंकि मुक्त इलेक्ट्रोन अनुपस्थित होने के कारण अर्थात कार्बन के चारों इलेक्ट्रोन सहसंयोजक बंध द्वारा बंधित होते हैं जिसके कारण इसकी आकृति चतुष्फलकीय होती है ।
प्रश्नः – 9- ( क ) ग्रेफाइट के मुख्य दो उपयोग लिखिए । ( ख ) फुलरीन की संरचना किसकी आकृति के समतुल्य है तथा इसका नाम किसके नाम पर रखा गया ? ( ग ) इसकी ( फुलरीन ) की सर्वाधिक स्थायी संरचना में कार्बन की संख्या कितनी होती है ।
उत्तर : – ( क ) ( 1 ) पेंसिल , शुष्क स्नेहक व इलेक्ट्रोड बनाने में । ( 2 ) नाभिकीय परमाणु भट्टी में मंदक के रूप में ।
( ख ) फुटबाल , बकमिन्सटर फुलर के नाम पर ।
( ग ) कार्बन की संख्या = C60 इसे बकमिन्सटर फुलरीन कहते हैं ।
प्रश्न : -10- ( क ) फ्रिऑन को परिभाषित कीजिए । ( ख ) निम्न फ्रिऑन के नाम बताइए
( 1 ) CFC3 ( 2 ) CF2Cl2 ( 3 ) C2F3Cl4 ( 4 ) C2F3Cl3
( ग ) फ्रिऑन का मुख्य उपयोग लिखिए ।
उत्तर : – ( क ) ऐल्केन के क्लोरो – फ्लुओरो व्युत्पन्न को फ्रिऑन कहते है । जैसे : –फ्रिऑन – 11 ( CFCl3 )
( ख ) ( 1 ) फ्रिऑन -11 ( 2 ) फ्रिऑन -12 ( 3 ) फ्रिऑन -112 ( 4 ) फ्रिऑन -113
( ग ) फियॉन के उपयोग :-( 1 ) प्रशीतक के रूप में ।
प्रश्न : -11- ( क ) CNG एवं LPG के पूर्ण नाम लिखिए । ( ख ) CNG के मुख्य घटकों के नाम लिखिए । ( ग ) CNG ईंधन के रूप में LPG से श्रेष्ठ क्यों है ?
उत्तर : – ( क ) CNG = संपीड़ित प्राकृतिक गैस LPG = द्रव पेट्रोलियम गैस
( ख ) मेथेन ( मुख्य घटक ) + प्रोपेन + ब्यूटेन
( ग ) क्योंकि CNG में LPG की तुलना में कार्बन की मात्रा कम होने के कारण इसके ( CNG के ) दहन से विषैली प्रदूषक गैसें- C0 व CO2 कम मात्रा में निकलती है ।
प्रश्न : -12- ( क ) CNG के मुख्य उपयोग लिखिए । ( ख ) प्राकृतिक रबर किसका बहुलक होता है ? ( ग ) वल्कीनीकरण को परिभाषित कीजिए ।
उत्तर : – ( क ) CNG के उपयोग : –
( 1 ) ईंधन के रूप में ।
( 2 ) इसका उपयोग पेट्रोल व डीजल के स्थान पर किया जाने लगा है ।
( ख ) आइसोप्रीन
( ग ) प्राकृतिक रबर को सल्फर के साथ गर्म करने पर इसकी गुणवता व तनन सामर्थ्य बढ़ जाती है । इस प्रक्रिया को वल्कनीकरण कहा जाता है ।
प्रश्न: -13- ( क ) PAN , PVC का पूर्ण नाम लिखिए । ( ख ) ऑरलॉन ( PAN ) किन अणुओं के बहुलीकरण से बनता है ।
या
ऑरलॉन ( PAN ) की एकलक इकाई का नाम बताइए ।
( ग ) PVC किसके बहुलीकरण से बनता है ।
या
PVC की एकलक इकाई का नाम बताइए ।
उत्तरः- ( क ) PAN = पॉली एकाइलो नाइट्राइल इसे ऑरलॉन भी कहा जाता है । PVC = पॉली विनाइल क्लोराइड ( ख ) एकाइलो नाइट्राइल ( ग ) विनाइल क्लोराइड
प्रश्नः – 14- ( क ) कार्बन परमाणु की दो विशेषताएँ लिखिए । ( ख ) बेंजीन में पाई ( π ) या द्विबंधों की संख्या बताइए । ( ग ) कृत्रिम रेशों के नाम बताइए तथा नाइलोन -66 तथा टेरीलीन के उपयोग लिखिए ।
उत्तर 🙁 क ) ( 1 ) कार्बन परमाणु की संयोजकता चार होती है तथा इसमें श्रृखलन प्रवृति पाई जाती है । ( 2 ) इसका परमाणु कमांक -6 होता है तथा इसका इलेक्ट्रोनिक विन्यास – 1s2 2s2 2p6 होता है ।
( ख )-3
( ग ) ( 1 ) नाइलोन -66 ( 2 ) टेरीलीन (डेक्रोन)
( 1 ) नाइलोन -66 के उपयोग : – ( 1 ) टायर बनाने में । ( 2 ) रस्सियाँ व ब्रुश बनाने में ।
( 2 ) टेरीलीन के उपयोगः- ( 1 ) कपड़े बनाने में । ( 2 ) नावों की पॉल व बेल्ट बनाने में ।
( 3 ) रेयॉन के उपयोगः- ( 1 ) वस्त्र व धागे बनाने में । ( 2 ) दरियाँ बनाने में ।
प्रश्न : -15- पॉलिथीन किसका बहुलक होता है ?
या
पॉलिथीन की एकलक इकाई बताइए ।
उत्तर : – ऐथीन = C2H4
प्रश्न : -15- ( क ) संश्लेषित रबर के नाम बताइए । ( ख ) ब्यूना- N तथा ब्यूना- S में ब्यूना शब्द का क्या अर्थ है ? ( ग ) हाइड्रोकार्बन कौनसे दो तत्वों से मिलकर बना होता है तथा उनके मध्य कौनसा बंध पाया जाता है ?
उत्तर : – ( क ) ( 1 ) ब्यूना- N ( 2 ) ब्यूना- S
( ख ) ब्यूना = Bu → ब्युटाडाईन + Na → सोडियम ( Na )
( ग ) हाइड्रोजन एवं कार्बन । इनमें सहसंयोजक बंध पाया जाता है ।
प्रश्न : -16- ( क ) विभिन्न प्लास्टिकों के नाम बताइए । ( ख ) PVC तथा पॉलिथीन के उपयोग लिखिए ।
उत्तर : – ( क ) ( 1 ) पॉलिथीन ( 2 ) पॉलीविनाइल क्लोराइड ( 3 ) आरलॉन
( ख ) PVC के उपयोगः- ( 1 ) पाईप के निर्माण में । ( 2 ) बरसाती कपड़े बनाने में |
पॉलिथीन के उपयोगः- ( 1 ) थैलियाँ बनाने में । ( 2 ) ट्यूब बनाने में ।