Class 10 Science Notes in Hindi – PDF – Important Questions Answers Part- 

Universe and Biological Development

Class 10 Science Notes in Hindi - PDF - Important Questions & Answers

Class 10 Science Notes in Hindi PDF – Important Q&A – ब्रह्माण्ड एवं जैव विकास (Universe and Biological Development)

Class 10 Science Notes in Hindi  PDF – Important Questions and Answers

ब्रह्माण्ड एवं जैव विकास (Universe and Biological Development) (अंक  भार  – 3)

                                                                                                                                   

ब्रह्माण्ड एवं जैव विकास

(Universe and Biological Development)

Class 10 Science Notes in Hindi PDF – Important Q&A –ब्रह्माण्ड एवं जैव विकास (Universe and Biological Development)

प्रश्न – 1- ( क ) किस वैज्ञानिक ने स्थिर ब्रह्माण्ड के विचार को पुनः जीवित किया था ? ( ख ) पं . जवाहर लाल नेहरू ने कौनसी पुस्तक में ऋग्वेद के सुक्तों का उल्लेख किया है ? ( ग ) किसने ‘ ऋग्वेद के सुक्त ‘ को ‘ उत्पत्ति का गीत कहा ?

उत्तर : – ( क ) आइन्सटीन

( ख ) पं . जवाहरलाल नेहरू ने – ” डिस्कवरी ऑफ इंडिया ” में ।

( ग ) जर्मन विद्वान गैक्समूलर नें ।

प्रश्न – 2- ( क ) सृष्टि बनने से पहले क्या उपस्थित था ? ( ख ) जैव केन्द्रिकता का सिद्धान्त , किस सिद्धान्त को स्वीकार नहीं करता ? ( ग ) चेतना के अस्तित्व को कौन स्वीकार नहीं करता ?

उत्तर : – ( क ) सृष्टि से पहले सत् , असत् , अन्तरिक्ष , आकश के साथ – साथ जल भी नहीं था ।

( ख ) डार्विन का विकासवाद को । 

( ग ) भौतिकवादी- स्टीफन हाकिस ।

प्रश्नः – 3- जैव केन्द्रिकता का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया ? समझाइए ।

उत्तर : – राबर्ट लांजा तथा बोब बर्मन ने । जैव केन्द्रिकता का सिद्धान्तः- इस सिद्धान्त के अनुसार जीवन के सृजन व विकास हेतु ही विश्व की रचना हुई है । चेतना के द्वारा सृष्टि के स्वरूप को समझा जा सकता है ।

प्रश्न – 4- ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति के विषय में सर्वाधिक मान्यता प्राप्त अवधारणा कौनसी है ? उसे समझाइए ।

या

बिग – बैंग अवधारणा को समझाइए ।

उत्तर : – सर्वाधिक मान्यता प्राप्त अवधारणा- बिग – बैंग है । इसके अनुसार- ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति एक अत्यन्त सघन व गर्न पिण्ड से महाविस्फोट के कारण हुई है । जिसके कारण ब्रह्माण्ड के टुकड़े दूर दूर फैलते हुए एक दूसरे से दूर जा रहे हैं । इसके द्वारा हबल नियम को भी समझाया जा सकता है । सुपरनावाओं के लाल विस्थापन के मापन से यह तथ्य सामने आया ह कि इसके ( ब्रह्माण्ड ) फैलने की गति बढ़ती जा रही ।

प्रश्न – 5- ( क ) बिग – बैंग अवधारणा व भारतीय अवधारणा में मुख्य अन्तर बताइए । ( ख ) ईश्वर की भूमिका को नकार कर प्राकृतिक नियमों से जीव की उत्पत्ति की सर्वप्रथम विवेचना का श्रेय किसे दिया जाता है ? ( ग ) “ निर्जीव पदार्थों से जीवन की उत्पत्ति का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था ?

उत्तर : – ( क ) बिग बैंग अवधारणा- सृष्टि की उत्पत्ति में चेतना की भूमिक को स्वीकार नहीं करता । जबकि भारतीय अवधारणा में एक ही चेतना ने एक से अनेक होते हुए ब्रह्माण्ड का निर्माण किया है ।

    ( ख ) चार्ल्स डार्विन ।

( ग ) अलेक्जेण्डर ओपेरिन ।

प्रश्नः – 6- ( क ) वर्तमान जीवन किस अणु पर आधारित माना जाता है ? ( ख ) जैव विकास को तर्क सहित समझााने का श्रेय किस वैज्ञानिक को जाता है ? ( ग ) चार्ल्स डार्विन की जातियों के विकास पर लिखी पुस्तक का नाम बताइए ।

उत्तर : – ( क ) DNA पर ।

( ख ) चार्ल्स डार्विन ।

( ग ) ” दी ओरिजिन ऑफ स्पीशीज “

प्रश्न : -7 ( क ) लुप्त हो चुके जीवों के विषय में जानकारी कैसे मिलती है ? ( ख ) जीवाश्म को परिभाषित कीजिए । ( ग ) आर्कियोप्टेरिक्स का जीवाश्म किस रूप में मिला था ? तथा इसकी उत्पत्ति किससे हुई ?

उत्तर : – ( क ) जीवाश्म द्वारा ।

( ख ) प्राचीन जीवों की निशानियों को ।

( ग ) चित्र रूप में । तथा रेंगने वाले जीवों से हुई है ।

प्रश्न -8 ( क ) अवशेषांग किसे कहते है ? मानव शरीर के अवशेषांग का नाम लिखो । ( ख ) जाति व जातिवृत को परिभाषित कीजिए । ( ग ) 4 अरब वर्ष पूर्व पृथ्वी पर प्रकाशसंश्लेषी जीवन का पता कैसे चला ?

उत्तर : – ( क ) अवशेषांग : – जीवों के शरीर में अनुपयोगी अंगों को । जैसे : –

( 1 ) अक्कल जाड़ ( 2 ) एपेंडिक्स ।

( ख ) जातिः- पीढ़ी दर पीढ़ी अपने स्वरूपको बनाये रखने में सक्षम इन समूहों को । जातिवृतः- प्रत्येक जाति के विकसित होने के इतिहास को ।

( ग ) हेडियान काल मे बनी चट्टानों से प्राप्त सूक्ष्म जीवाश्मों के अध्ययन से|

 

Class 10 Science Notes in Hindi PDF – Important Q&A –ब्रह्माण्ड एवं जैव विकास (Universe and Biological Development)

प्रश्नः -9 सभी जीवों का उद्गम एक ही पूर्वज से हुआ होगा ‘ यह अवधारणा किसने प्रस्तुत की । उदाहरण सहित समझाइए ।

उत्तर : – चार्ल्स डार्विन ने । मनुष्य , चीता , मछली , चमगादड़ भिन्न – भिन्न जीव होते हुए भी मनुष्य के हाथ , चीते की अगली टांग , मछली के फिन्स तथा चमगादड़ के पंख के कंगाल की मूलभूत रचना एक समान होती है । जिससे यह स्पष्ट है कि सभी जीवों का उद्गम एक ही पूर्वज से हुआ होगा ।

प्रश्नः -10 कुल अंगों को अधिक काम में लेने व कुछ की उपेक्षा करने पर अर्जित गुणों को वंशागत मानते हुए नई जातियों के उद्भव को समझाने का प्रयास किसने किया ? उदाहरण दीजिए ।

उत्तर : – लैमार्क ने ।

( 1 ) छिपकली से सर्पो की उत्पत्ति हुई । ( 2 ) जिराफ ( 3 ) बतख

प्रश्न : -11 ( क ) उत्परिवर्तन ( म्यूटेंशन ) को परिभाषित कीजिए । यह अवधारणा किस वैज्ञानिक ने दी ? ( ख ) ” जैव विकास को जन्तुओं के उदाहरणों से नहीं समझाया जा सकता ” यह कथन किसने दिया ?

उत्तर 🙁 क ) ह्यूगो डी ब्रिज ने । उत्परिवर्तन : – जीवों में होने वाले अचानक बड़े परिवर्तन से नई जातियों की उत्पत्ति होती है । ऐसे परिवर्तनों को उत्परिवर्तन कहा जाता है । जैसे- प्रिमरोज के पौधों के बीच नये प्रकार का प्रिमरोज का पौधा उग गया ।

( ख ) मार्गुलिस ने दिया ।

प्रश्न : -12 ब्रह्माण्ड की फैलने की गति बढ़ रही है . इसका पता कैसे लगाया गया ?

उत्तर : – सुपरनावाओं के लाल विस्थापन के मापन से ।

प्रश्न : -13 ऋगवेद के किस सुक्त में ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति के विषय मे विस्तार से चर्चा की गई है ?

उत्तर : – नासदीय सुक्त में ।

पश्नः -14 क्या पृथ्वी के बाहर से पृथ्वी पर जीवन आ सकता है ?

उत्तर : – वैज्ञानिकों के अनुसार- पृथ्वी पर जीवन सूक्ष्म बीजाणुओं के रूप में अंतरिक्ष के पिण्ड से बरसा होगा । मंगल ग्रह पर भी उसी समय जीवन पहुँचा होगा ।

प्रश्नः -15 जीवाश्म की आयु किसके द्वारा ज्ञात की जा सकती है ?

उत्तर : – रेडियो कार्बन डेटिंग से ।

प्रश्न : -16 पृथ्वी के प्रारम्भिक वायुमण्डल के विषय में वैज्ञानिक सोच में क्या परिवर्तन हुआ है ? 

उत्तरः- पहले सोच यह थी कि पृथ्वी का वायुमण्डल अपचायक था क्योंकि वायुमण्डल में ऑक्सीजन नहीं थी । लेकिन बाद में अनुसंधानों से पता चला कि वायुमण्डल में ऑक्सीजन युक्त कुछ गैसे उपस्थित थी जैसे : – कार्बनडाईआक्साइड , सल्फरडाईआक्साइड , जलवाष्प आदि ।

Content Protection by DMCA.com

Class 10 Science Important Questions & Answers in Hindi