Class 10 Science Notes in Hindi PDF – Important Q & A Part – Discovery of life outside the earth
Class 10 Science Notes in Hindi – PDF – Important QuestionsAnswers – Discovery of life outside the earth
Class 10 Science Notes in Hindi – PDF – Important Q&A – पृथ्वी के बाहर जीवन की खोज – Discovery of life outside the earth
Class 10 Science Notes in Hindi PDF – Important Q&A – पृथ्वी के बाहर जीवन की खोज – Discovery of life outside the earth
Class 10 Science Notes in Hindi PDF – Important Questions and Answers
पृथ्वी के बाहर जीवन की खोज (Discovery of life outside the earth) (अंक भार – 3)
पृथ्वी के बाहर जीवन की खोज
(Discovery of life outside the earth)
Class 10 Science Notes in Hindi PDF – Important Q&A – पृथ्वी के बाहर जीवन की खोज – Discovery of life outside the earth
प्रश्नः – 1- ( क ) हमारी गेलेक्सी आकाश गंगा में पृथ्वी के जैसे कितने अन्य ग्रह हो सकते हैं ? ( ख ) पृथ्वी जैसा ग्रह बनते समय वातावरण अत्यधिक गर्म व विस्फोटक था । इसे ठण्डा होने में लगभग कितना समय लगा होगा ? ( ग ) ग्रह के वातावरण को परिवर्तित होकर जीवन योग्य बनने के कार्य की तुलना किससे की है ?
उत्तर : – ( क ) 1 अरब
( ख ) 50 करोड़ से 1 अरब का समय
( ग ) जंगली सांड की सवारी करने से ।
प्रश्न : -2- ( क ) एलियन शब्द का क्या अर्थ ह ? या एलियन को परिभाषित कीजिए । ( ख ) एलियन शब्द का प्रयोग ( उल्लेख ) कौनसी फिल्म में किया गया है ? तथा उसका नाम क्या रखा ? ( ग ) पृथ्वी पर पाये जाने वाले जीवों में सर्वाधिक विकसित जीव हैं ? या ग्लोबल वार्मिंग का संकट किस जीव के कारण उत्पन्न हुआ है ?
उत्तर : – ( क ) पृथ्वी के बाहर के जीव को ।
( ख ) ” कोई मिल गया , उसका नाम जादू रखा गया ।
( ग ) मानव ।
प्रश्न : – 3 – डार्विन के विकासवाद सिद्धान्त के अनुसार पृथ्वी पर पहले जीव की उत्पत्ति कैसे हुई होगी ?
उत्तर : – इसके अनुसार गर्म गोले के रूप में उपस्थित पृथ्वी धीरे – धीरे ठण्डी होने से इस पर वातावरण बना । वातावरण में उपस्थित तत्वों के संयोग से सरल अणु जैसे- जल , अमीनों अम्ल , केन्द्रकीय अम्ल बने । तथा इनसे बने जटिल यौगिकों से प्रथम जीव की उत्पत्ति हुई होगी । उस प्रथम जीव ने जैव विकास की प्रक्रिया द्वारा मानव सहित सभी जीवों को जन्म दिया होगा ।
प्रश्न : -4- ( क ) सौरमण्डल के बाहर जाने वाला पहला अन्तरिक्ष यान कौनसा था ? ( ख ) पायोनियर -10 के छोड़े जाने के समय वैज्ञानिक किस बात से डर रहे थे ?
उत्तर : – ( क ) पायोनियर -10
( ख ) वैज्ञानिकों को इस बात का भय था कि पायोनियर -10 अंतरिक्षयान किसी विकसित सभ्यता के सम्पर्क में आने से , विकसित सभ्यता इसको मानव सभ्यता द्वारा हमला समझकर हम पर पलटवार कर सकती थी ।
प्रश्न : -5- ( क ) पायोनियर -10 अन्तरिक्ष यान की एक प्लेट पर किसका चित्रण किया गया ? ( ख ) अंतरिक्ष में होने वाले फुसफुसाहट को सुनने हेतु कौनसे यंत्र काम मे लिये जाते है ? ( ग ) खगोल शास्त्र को परिभाषित कीजिए ।
उत्तर : – ( क ) मानव स्त्री – पुरूष की मित्रता की मुद्रा में चित्रित किया गया ।
( ख ) रेडियो दूरसंवेदी यंत्र । ( ग ) पृथ्वी पर रहकर अंतरिक्ष की पड़ताल करना ।
प्रश्नः – 6- ( क ) रॉकेट के विकास से पूर्व अंतरिक्ष में उपकरणों को भेजना कैसे संभव होता था ? ( ख ) अंतरिक्ष से पृथ्वी का पहला चित्र कब खींचा गया ? ( ग ) अंतरिक्ष में सबसे पहले जाने वाले मानव का क्या नाम है ?
उत्तर : – ( क ) पेरिस गन द्वारा ।
( ख ) 1946 ।
( ग ) यूरी गागरिन ।
प्रश्नः – 7- ( क ) सौरमण्डल के अन्य ग्रहों पर कौन – कौन से उपग्रह भेजे गए है ? ( ख ) पृथ्वी के बाहर मानव के रहने का स्थान कौनसा है ? ( ग ) पृथ्वी के बाद अंतरिक्ष अनुसंधान का दूसरा व तीसरा लक्ष्य क्या है ?
उत्तर : – ( क ) ( 1 ) बृहस्पति ग्रह- जूनो यान ( अमेरिका ) । ( 2 ) शनि ग्रह → कास्सीनी यान
( ख ) अन्तर्राष्ट्रिय अन्तरिक्ष स्टेशन ।
( ग ) दूसरा- चन्द्रमा , तीसरा- मंगल
प्रश्न : -8- ( क ) भारत कौनसे अन्तरिक्ष यान को सूर्य के अध्ययन के लिए भेजने की तैयारी कर रहा है ? ( ख ) कौनसे क्षुद्रग्रह के नमूने लेने के लिए अन्तरिक्ष यान भेजा गया है तथा वह कब पृथ्वी पर लौटेगा ? ( ग ) 1969 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति का नाम बदल कर क्या रखा गया ? इसे संक्षेप में क्या कहते हैं ?
उत्तर : – ( क ) आदित्य अंतरिक्षयान
( ख ) बेन्नू , 2023
( ग ) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ( ईसरो- ISRO )
Class 10 Science Notes in Hindi PDF – Important Q&A – पृथ्वी के बाहर जीवन की खोज – Discovery of life outside the earth
प्रश्न : -9- ( क ) ईसरो का पूर्ण नाम बताइए । ( ख ) भारत ने पहला रॉकेट कब , कौनसा छोड़ा ? इसका व्यास कितना था ? ( ग ) भारत ने पहला अंतरिक्ष उपग्रह कब , कौनसा व किसकी सहायता से भेजा गया था ? इससे भारत का अंतरिक्ष में कौनसा स्थान हो गया था ?
उत्तरः- ( क ) ISRO ( ईसरो ) – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान
( ख ) 1969 में , रोहिणी -75 , व्यास -75 मिलीमीटर ।
( ग ) ( 1 ) 1975 में ( 2 ) आर्यभट्ट ( 3 ) रूस की सहायता से । ( 4 ) 11 वाँ स्थान ।
प्रश्न : -10- वर्तमान में विश्व की प्रमुख अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्रों के नाम लिखिए ।
उत्तर : – ( 1 ) भारत का ईसरो ( 2 ) अमेरिका का नासा ( 3 ) रूस का रोसकोसमोस ( 4 ) जापान का जाक्सा ।
प्रश्नः -11 ( क ) भारत में अंतरिक्ष अनुसंधान कब और कहाँ शुरू हुआ ? ( ख ) एस.एल.वी. – 3 ( SLV – 3 ) रॉकेट की सहायता से पहला कौनसा उपग्रह अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक भेजा ? इससे भारत का विश्व में कौनसा स्थान हो गया ?
उत्तर : – ( क ) 1948 में , अहमदाबाद- भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला में ।
( ख ) रोहिणी उपग्रह , छठा स्थान ।
प्रश्न : -12 ( क ) जून -2016 में PSLV- की सहायता से कितने उपग्रह अंतरिक्ष में एक साथ भेजे गये ? इसमें विदेशी कितने थे ? ( ख ) PSLV रॉकेट की सहायता से मंगल की कक्षा में मंगलयान को स्थापित कर भारत ने कौनसा स्थान प्राप्त किया ? ( ग ) 2014 ई का सर्वश्रेष्ठ आविष्कार किसे घोषित किया गया ?
उत्तर 🙁 क ) 20 उपग्रह , 17 विदेशी थे ।
( ख ) प्रथम ( ग ) भारत के मंगलयान ।
प्रश्नः -13 ( क ) किस स्थान पर रहकर एक दिन में 15 बार सूर्योदय देख सकते है ? ( ख ) सुनिता विलियम्स कौन है तथा उसका क्या योगदान है ?
उत्तर : – ( क ) अन्तर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ।
( ख ) यह भारतीय मूल की अमेरिकन नागरिक है । यह अपने साथ भगवत गीता , गणेश जी की मूर्ति व समोसे लेकर गई थी । यह अंतरिक्ष स्टेशन में एक से अधिक बार कार्य कर चुकी हैं ।
प्रश्न : -14 ( क ) किस देश के किस अन्तरिक्ष यान में सामान्य यात्री के लिए एक सीट खाली रखी जाती हैं ? ( ख ) पृथ्वी का भौतिक वातावरण व पृथ्वी पर पाये जाने वाले जीव मिलकर एक सजीव इकाई की तरह कार्य करते हैं इसका क्या नाम रखा गया । ( ग ) पृथ्वी पर सूक्ष्मजीव से मानव तक का विकास संभव हुआ है । इस परिकल्पना का क्या नाम दिया गया है ?
उत्तर : – ( क ) रूस , सोयूज अंतरिक्ष यान में ।
( ख ) जैविक केन्द्रिकता सिद्धान्त ,
( ग ) गैअन परिकल्पना ( धरती माता )
प्रश्न : -15 गैअन परिकल्पना ( धरती माता ) परिकल्पना किसने दी ?
उत्तरः- जेम्स लेवलोक व लिन मागुलिस ने ।