Class 10 Science Notes in Hindi - PDF - Important Questions & Answers Part-9

Class 10 Science Notes in Hindi - PDF - Important Questions & Answers

Class 10 Science Notes in Hindi – PDF – Important Q&A – अपशिष्ट एवं इसका प्रबंधन- Waste and its management

Class 10 Science Notes in Hindi – PDF – Important Questions & Answers – अपशिष्ट एवं इसका प्रबंधन – Waste and its management

Class 10 Science Notes in Hindi – PDF – Important Q & A

अपशिष्ट एवं इसका प्रबंधन (Waste and its management)

                                                                                                                                   

अपशिष्ट एवं इसका प्रबंधन

(Waste and its management)

Class 10 Science Notes in Hindi – PDF – Important Questions & Answers – अपशिष्ट एवं इसका प्रबंधन – Waste and its management

प्रश्न – 1- ( क ) अपशिष्ट को परिभाषित कीजिए । ( ख ) अपघटनीय किया के आधार पर अपशिष्ट को कितने भागों में वर्गीकृत किया जाता है ? ( ग ) जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट तथा अजैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट में अन्तर लिखिए ।

उत्तर 🙁 क ) किसी भी प्रकम में अंत में बचा अनुपयोगी पदार्थ अपशिष्ट कहलाता है । जैसे- कूड़ा – करकट , पॉलिथीन , धातु व काँच के टुकड़े ।

( ख ) दो भागों में- ( 1 ) जैव- निम्नीकरणीय अपशिष्ट ( 2 ) अजैव – निम्नीकरणीय अपशिष्ट

( ग ) अन्तर

#जैव – निम्नीकरणीय अपशिष्टअजैव – निम्नीकरणीय
1.वे अपशिष्ट पदार्थ जो जैविक कारकों द्वारा अपघटित हो जाते हैं ।अपशिष्ट वे अपशिष्ट पदार्थ जो जैविक कारकों द्वारा अपघटित नहीं होते हैं । 
उदहारण –जैविक कचरा ( 2 ) कृषि अपशिष्ट ( 3 ) जैव चिकित्सीय अपशिष्ट ( रूई , पट्टी , रक्त माँस के टुकड़े )( 1 ) प्लास्टिक की बोतलें ( 2 ) पॉलिथीन ( 3 ) काँच ( 4 ) धातु के टुकड़े 

प्रश्न : -2- ( क ) उर्वरक उद्योग से किस प्रकार का अपशिष्ट उत्सर्जित होता है ? ( ख ) तापीय ऊर्जा संयंत्र से किस प्रकार का अपशिष्ट उत्सर्जित होता है ? ( ग ) पेट्रोलियम उद्योग से किस प्रकार का अपशिष्ट उत्सर्जित होता है ?

उत्तर : – ( क ) ठोस अपशिष्ट – जैसे – कैल्सियम व कैल्शियम सल्फेट ।

( ख ) ठोस अपशिष्ट- राख- कणों के रूप में जैसे : -सिलिकेट , लौह ऑक्साइड आदि के कण । ये गैसीय प्रदूषण फैलाते हैं ।

( ग ) द्रव अपशिष्ट- तेल

प्रश्नः – 3- ( क ) ग्रीन हाऊस गैसों के नाम बताइये तथा इनमें से प्रमुख कौन सी गैस उत्तरदायी है ? से पर्यावरण प्रदूषण के लिए ( ख ) जैव चिकित्सकीय कचरे से होने वाली बीमारियों के नाम बताइए । ( ग ) कचरे में फेंकी गयी पॉलिथीन की थैलियों के हानिकारक प्रभाव बताइए ।

उत्तर : – ( क ) → मेथेन , कार्बन डाई आक्साइड । कार्बन डाई आक्साइड प्रमुख रूप से पर्यावरण प्रदूषण के लिए उत्तरदायी है ।

( ख ) हेपेटाइटिस – बी , टिटेनस , एड्स ।

( ग ) इनको ( पॉलिथीन को ) जानवरों के द्वारा खा ली जाती है तथा अजैव – निमनीकरणीय होने के कारण अपघटित नही होती तथा इनके पेट व आंतों में फंस जाती है जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है ।

प्रश्न : -4- ( क ) पॉलिथीन का कचरा जलाने से कौनसी विषैली गैस उत्सर्जित होती है तथा उनसे होने वाली बीमारियों के नाम बताइए । ( ख ) अपशिष्ट प्रबंधन में कौन – कौन से पदार्थ शामिल होते हैं ? ( ग ) अपशिष्ट प्रबंधन के लिए भारत सरकार ने कौनसी समिति का गठन किया , नाम बताइए तथा इस समिति द्वारा दिये गये सुझावों को लिखिए ।

उत्तर : – ( क ) – कार्बन मोनो ऑक्साइड , कार्बन डाईआक्साइड → बीमारियाँ : –

( 1 ) श्वसन संबंधी ( 2 ) त्वचा सबंधी ( एलर्जी ) ( 3 ) आँखों में जलन ।

( ख ) ठोस , द्रव , गैस या रेडियोधर्मी पदार्थ ।

( ग ) 1975 में शिवरामन समिति । ( 1 ) बड़े – बड़े कुड़ेदान की व्यवस्था । ( 2 ) जल के निष्कासन के लिए उचित व्यवस्था । ( 3 ) कुड़े – कचरे को उठाने की समूचित व्यवस्था ।

प्रश्न : -5- ( क ) अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कौन – कौनसे उपाय अपनाये गये है ? निम्न के लिए कौनसी विधि उपयुक्त होती है ( 6 ) धात्विक अपशिष्ट के उपचार के लिए । ( 2 ) जैविक चिकित्सा अपशिष्ट के निष्पादन के लिए ।

उत्तर : – अपशिष्ट प्रबंधन के लिए निम्न उपाय किये गये है-

( अ ) भूमिभराव

( ब ) भस्मीकरण

( स ) पुनर्चकरण

( द ) रासायनिक प्रकम

( 1 ) धात्विक अपशिष्ट के लिए पुनर्चकरण विधि प्रयोग में लाई जाती है ।

( 2 ) भस्मीकरण विधि प्रयोग में लाई जाती है जिसका मुख्य उपयोग जापान में किया जाता है । इसके लिए कम भूमि की आवश्यकता होती है ।

waste management
waste management

प्रश्नः – 6- ( 1 ) बायोगैस कैसे बनायी जाती है ? ( 2 ) कम्पोस्ट खाद / जैविक खाद / वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कैसे किया जाता है ? ( 3 ) नालियों में जल के रूकने से कौन – कौन से रोग हो सकते हैं ?

उत्तर : – ( 1 ) प्राकृतिक जैविक अपशिष्ट पदार्थों के किण्वन क्रिया के पश्चात पुनर्चकरण करके इसका ( बायोगैस ) निर्माण किया जाता है ।

( 2 ) प्राकृतिक जैविक अपशिष्ट पदार्थों ( पौधे की पत्तियां , कागज , बचा हुआ भोजन ) का कीड़े – मकोड़ो ( केंचुआ ) के अपघटन से इसका निर्माण किया जाता है ।

( 3 ) मलेरिया , डेंगू ।

प्रश्न : -7- ( क ) पुनर्चकरण का क्या अर्थ है ? ( ख ) भस्मीकरण विधि को विवादास्पद क्यों माना जाता है ? ( ग ) अपने मोहल्ले या गाँव में अपशिष्ट प्रबंधन हेतु आप क्या उपाय करेंगे ?

उत्तर : – ( क ) पुनः मिलना या पुनः प्राप्त करना ।

( ख ) क्योंकि इससे गैसीय प्रदूषण हाने के कारण इसे विवादास्पद माना जाता है ।

( ग ) ( 1 ) अपशिष्ट पदार्थों को उचित स्थान पर एकत्रित करना चाहिए जैसे- कचरा पात्र . में डालना चाहिए ।

( 2 ) नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को उदासीनता त्याग कर अपने कार्य को कुशलता पूर्वक करना चाहिए ।

( 3 ) प्रत्येक नागरिक को इसके महत्व को समझना चाहिए अर्थात् अपने व्यवहार में सुधार लाना चाहिए । अपने घर के कचरे व पानी के निष्कासन की उचित व्यवस्था करनी चाहिए ।

( 4 ) इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है क्योंकि पर्यावरण एक साँझी विरासत है जिसे हमें सुरक्षित रखना है ।

प्रश्न — 8- अपशिष्ट पदार्थों की वृद्धि का मूख्य कारण क्या है ?

उत्तर : – ( 1 ) औद्योगिकरण ( 2 ) नगरीकरण ( 3 ) जनसंख्या वृद्धि

प्रश्नः – 9- पुनर्चकरण मुख्य रूप से किस प्रकार के अपशिष्ट हेतु प्रयोग में लाया जाता है ?

उत्तर : – धात्विक अपशिष्ट हेतू ।

Class 10 Science Notes in Hindi – PDF – Important Questions & Answers – अपशिष्ट एवं इसका प्रबंधन – Waste and its management

Content Protection by DMCA.com