इंटरनेट डेस्क। देश के पांच राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम चुनाव संपन्न हो चुके हैं। तेलंगाना में तो रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री भी बन चुके हैं।
आज हम आपको जानकारी देेंगे की इन पांच राज्यों में किस मुख्यमंत्री को सबसे ज्यादा वेतन मिलेगा। तेलंगाना के सीएम को भारत में किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री से सर्वाधिक वेतन मिलता है। यहां पर रेवंत रेड्डी को करीब 410000 रुपए का वेतन मिलेगा।
खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश के सीएम को करीब 2 लाख रुपए की सैलरी मिलती थी। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम को सैलरी सभी भत्ते मिलाकर महीने में करीब 2 लाख रुपए ही मिलेगी। बेशक आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा राज्य होने के बावजूद मिजोरम के सीएम को वेतन के रूप में 1.84 लाख रुपए की सैलरी मिलती हैं।
वहीं राजस्थान के भावी सीएम को भत्तों को मिलाकर हर महीने करीब 175000 रुपए की सैलरी मिलेगी। इतनी ही सैलरी पूर्व सीएम अशोक गहलोत का मिलती थी।
PC:tv9
#Salary #India #तलगन #क #सएम #क #मलग #सबस #जयद #सलर #जन #मधयपरदश #छततसगढ #रजसथन #और #मजरम #क #मखयमतर #क #कतन #मलग #वतन