Computer Notes in Hindi – Classification of Computer Part – 2

Computer Notes in Hindi
Computer Notes in Hindi

Sarkari All Exams Portal  – कंप्यूटर नोट्स (Prepared By –  Taju Deen Sir)

कम्प्यूटर नोट्स – कम्प्युटर का वर्गीकरण

आकार तथा कार्यक्षमता के आधार पर वर्गीकरण

1.        सुपर कम्प्युटर

 

@ कम्प्युटर जिनकी कार्य करने की क्षमता 500 मेगा फ्लॉप्स से अधिक हो उसको सुपर कम्प्युटर कहते हैं।

@ इनमें मल्टी प्रोसेसिंग तथा समानान्तर प्रोसेसिंग का उपयोग किया जाता है

@ इनमें 32 से 64 समान्तर परिपथों में कार्य कर रहे माइक्रो प्रोसेसर की सहायता से सूचनाओं पर एक साथ कार्य किया जाता है।

@ सुपर कंप्यूटर की गति (speed) की इकाई फ्लॉप्स FLOPS (Floating Point Operations Per Seconds) होती है|

@ वर्तमान में सुपर कम्प्यूटर में गीगा फ्लॉप्स तथा टेरा फ्लॉप्स तक की गति पायी जाती है।

@ इनका उपयोग उच्चस्तरीय सघन गणनात्मक कार्यो, आण्विक मॉडलिंग, भौतिक सिमुलेशन अनुकार, विश्वविद्यालय, सैन्य एजेंसियों और वैज्ञानिक अनुसंधान प्रयोगशालाओं में किया जाता है।

@ भारत में सुपर कम्प्युटर की सीरीज PARAM है – प्रथम सुपर कंप्यूटर PARAM-8000 है, जिसे   सेंटर फॉर एडवांस्ड कंप्यूटिंग या C-DAC ,पुणे  द्वारा विकसित क्या गया था |

 

विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर क्रे.के. –1 एस है, जिसे अमेरिका के क्रे रिसर्च कम्पनी ने 1979 में तैयार किया था।

 

2.        मेनफ्रेम कम्प्युटर

@ सुपर कम्प्युटर को छोड़कर विशाल आकार वाले सभी कम्प्युटर को मेनफ्रेम कम्प्युटर कहते हैं।

@ ये सामान्यतः 32 से 64 विट माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग करते हैं।

@ इस पर एक से अधिक लोग एक साथ कार्य कर सकते हैं।

@ ये मुख्यतः बड़े संगठनों द्वारा, आम तौर पर अत्यधिक आंकड़ों जैसे जनगणना, बड़े – बड़े उद्योगों इस्तेमाल किये जाते हैं। उदाहरण – आई बी एम 360

 

3.        मिनी कम्प्यूटर

 

@ यह एक औसत दर्जे का बहुउपयोक्ता कम्प्युटर है जो की मेनफ्रेम से कम शक्ति वाला और माइक्रो से अधिक क्षमता वाला होता है।

@ यह कम्प्यूटर माइक्रो कम्प्यूटर से लगभग 5 से 50 गुना अधिक गति से कार्य कर सकता है।

 

4.        माइक्रो कम्प्युटर

 

@ एक छोटा अंकीय संगणक, जिसका सी. पी. यू. माइक्रोप्रोसेसर के डिजाइन पर आधारित है।

@ यह एक समय में एक ही व्यक्ति द्वारा उपयोग करने के लिए होता है।

@ उदाहरण – घरों में उपयोग किया जाने वाला कम्प्यूटर, पर्सनल कम्प्यूटर, लैप-टाॅप।

 

कार्य पद्धति के आधार पर वर्गीकरण

1.        एनालॉग कम्प्युटर (Analog Computer)

 

@ एनालॉग शब्द का अर्थ है दो राशियों में अनुरूपता।

@ एनालॉग कम्प्युटर में किसी भौतिक राशि को इलेक्ट्रॉनिक परिपथों की सहायता से विद्युत संकेतों में परिवर्तित किया जाता है।

@ अब इस प्रकार के कम्प्युटर प्रचलन से बाहर हो गए हैं।

 

2.        अंकिय कम्प्युटर (Digital Computer)

 

@ अंकीय कम्प्युटर एक ऐसा विद्युतीय गणनात्मक उपकरण है, जो कि संख्यात्मक अथवा प्रतीकात्मक जानकारी को निर्दिष्ट गणनात्मक प्रक्रियाओं के अनुरूप बदलता है।

@ यह केवल 2 अंकों पर आधारित सिस्टम पर कार्य करता है जिसे बाइनरी सिस्टम कहते है – (0,1)

@ उदाहरण – सभी आधूनिक कम्प्युटर जैसे पर्सनल कम्प्युटर, नोटबुक कम्प्युटर, पॉकेट कम्प्युटर लैप-टॉप।

 

3.        संकर कम्प्युटर (Hybrid Computer)

 

@ हाइब्रिड(संकर) कम्प्युटर एक प्रकार का मध्यवर्ती उपकरण है। जो एक एनालॉग को मानक अंको में परिवर्तीत करता है।

@ इनमें अनुरूप तथा अंकिय दोनों प्रकार के संगणकों की विशेषताएं होती है।

@ इनका इस्तेमाल चिकित्सा क्षेत्र में मुख्य रूप से होता है।

Click here for More Notes and Question Sets

Download PDF File