Computer Notes in Hindi – Important question answer

Computer Notes in Hindi
Computer Notes in Hindi – Important question answer

Sarkari All Exams Portal  – कंप्यूटर नोट्स (Prepared By –  Taju Deen Sir)

सामान्य कंप्यूटर विज्ञान महत्वपूर्ण  सवाल भाग – 2

Q. कंप्यूटर की क्षमता है ?

 ( A ) निम्न

( B ) उच्च

 ( C ) सीमित

( D )

Q. इनमें से कौन सबसे बड़ा , सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर सचिव

( A ) सुपर कंप्यूटर

( B ) लैपटॉप

( C ) पर्सनल कंप्यूटर

( D ) नोट बुक

    Q. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्राय : कौन – सी होती है ?

 ( A ) बेसिक

( B ) जावा

 ( C ) लोगो

 ( D ) पायलट  

   Q. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?

 ( A ) बबल मेमोरीज

( B ) फ्लॉपी डिस्क

 ( C ) सी डी – रोम

( D ) कोर मेमोरीज  

  Q. CPU में कंट्रोल , मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?

 ( A ) माइक्रो

( B ) प्रोसेसर

 ( C ) आउटपुट

( D ) अर्थमैटिक / लॉजिक  

  Q. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन – सा कार्य नहीं करता है ?

( A ) प्रोसैसिंग

( B ) अंडरस्टैंडिंग

( C ) इंप्यूट

( D ) आउटपुटिंग

    Q. वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम में अक्षरों की अलग- अलग शैलियों को क्या कहते हैं –

( अ ) फॉन्ट

( ब ) कैलिग्राफी

 ( स ) टाइप

( द ) प्रिंट  

   Q. स्क्रीन पर किसी आइटम को माउस के प्रयोग से मुव करने के वर्णन के लिए प्रयुक्त पद है ।

 ( अ ) क्लिक –

( ब ) ड्रैग एण्ड ड्रॉप

( स ) पाइंट

( द ) डबल क्लिक –  

   Q. कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है –

( अ ) साफ्टवेयर

( ब ) कंट्रोल यूनिट

 ( स )  हार्डवेयर

( द ) इनमें से कोई नहीं  

   Q. 1 मेगाबाइट ( MB ) कितने बाइट के बराबर होते है ?

 ( A ) 1024 KB

( B ) 1024 MBA

 ( C ) 1024 GB

 ( D ) 1024 TB

    Q. बहुउत्तरीय प्रश्नों के उत्तरों को निम्न में से कौन सी विधि द्वारा जांचा जा सकता है

( अ )  MICR

( ब ) OCR

 ( स ) OMR

( द ) Mick  

   Q. किसी प्रोग्राम में एरर्स को ठीक करने को कहते है –

 ( अ ) डीबगिंग 

( ब ) मशीन लैंग्वेज

( स ) हाई लेवल लैंग्वेज

( द ) एसेम्बली लैंग्वेज    

 Q. कंम्प्युटर प्रोसेस का बुनियादी लक्ष्य डाटा को . ……..

 ( अ ) सूचना

 ( ब ) फाइलों

( स ) ग्राफ्स

 ( द ) टेबलों    

Q. स्पेशल टास्क के लिए अन्य कुजियों के साथ किन कुंजियों का प्रयोग किया जाता है –

 ( अ ) इ

 ( ब ) कंट्रोल , शिफ्ट

( स ) केप्स लाक में बदलना

 ( द ) पेज अप , पेज डाउन "

    Q. OOP का पूरा नाम

 ( अ ) Object oriented programming

 ( ब ) Other oriented programming

( स ) Other ordniry programming

( द ) Opposite outpout programming

    Q. एल्गोरिथम और फलो चार्ट मदद करते हैं

 ( अ ) कम्प्यूटर को कमांड देने में

 ( ब )  प्राब्लम को ढूंढने में और हल करने में

 ( स ) वायरस निकालने में

( द ) उपर्युक्त सभी में

     Q. पूर्व प्रयोग किए हुए कमाण्ड के प्रभाव को किस कमाण्ड के द्वारा समाप्त करते हैं –

 ( अ ) अनडू

 ( ब ) केन्सल

 ( स ) रिड्डू

 ( द ) डिलिट  

Q   . जावा एक है –

 ( अ ) कम्प्यूटर की कंपनी

 ( ब ) कम्प्यूटर वायरस

 ( स ) कम्प्यूटर की उच्चस्तरी भाषा

 ( द ) कम्प्यूटर प्रोसेसर का नाम

    Q. FTP का पूरा नाम क्या है ?

 ( अ ) File Transfer Protocol

( ब ) Folder Transaction Protocol

( स ) Folder Transfer Protocol

 ( द ) File Transaction protocol

Q. www के आविष्कारक कौन है ?

( 37 ) Lee S Feyong

( ब ) Bill Gates

( स ) Watson

( द ) Tim Berner Lee

 Q. प्रोसेसर के तीन प्रमुख भाग है

 ( अ ) RAM , ROM , CDROM

( ब ) ALU , Control Unit , RAM

 ( स ) ALU , Control Unit , Register

 ( द ) Cash , Control Unit , Register Key full  

  Q. निम्न में से कोनसा इंटरनेट एक्स्प्लोरर नहीं है ?

 ( अ ) क्रोम

( ब ) सफारी

 ( स ) गूगल प्लस

 ( द ) सफारी

    Q. इनमें से कौन सी एक कम्प्यूटर भाषा नहीं है ।

( अ ) विण्डोज

 ( ब ) सी

 ( स ) फोरटन

( द ) पास्कल  

  Q. कीबोर्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं

 ( अ ) संगणक

( ब ) कुंजीपटल

 ( स ) संख्यात्मक की पैड

( द ) कुंजीपैड    

 Q. कीबोर्ड पर F1 से F12 तक कीज / बटन जो की होती हैं , उन्हें कहते हैं

( अ ) होम कीज

 ( ब ) नम्बर पैड

 ( स ) कन्ट्रोल कीज

 ( द ) फंग्शन कीज  

  Q. कीबोर्ड किस प्रकार की डिवाइस है

( अ ) इनपुट

 ( ब ) आउटपुट

 ( स ) प्रिटिंग

 ( द ) स्कैनिंग

    Q. L.C.D. का पूरा नाम क्या हैं ?

 ( अ ) lead crystal device

( ब ) liquid central display

 ( स ) light central display

 ( द ) liquid crystal display    

Q. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर मे मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक कौनसा है ?

( अ ) ट्रांजिस्टर

 ( ब )की  बॉल

( स ) इण्टिग्रेटेड सर्किट

 ( द ) वेक्युम ट्युब

  Q. गणना संयंत्र एबेकस का अविष्कार किस देश मे हुआ ?

( अ ) भारत

 ( ब ) मलेशिया

 ( स ) अमेरिका

 ( द ) चीन    

 Q. कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ हैं ?

( अ ) किट बिट

 ( ब ) की ब्लॉक

( स ) किलोबाइट

 ( द ) कर्नल बूट

    Q. भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए निर्मित प्रथम भारतीय वेब ब्राउजर –

( अ ) गूगल क्रोम

 ( ब ) मोजिल्ला

( स ) इंटरनेट एक्स्प्लोरर

 ( द ) एपिक  

  Q. पेन ड्राइव का उपयोग किया जाता है –

( अ ) डिस्पले के रूप में

 ( ब ) प्रोसेसिंग हेतु

 ( स ) भण्डारण हेतु

( द ) गणना हेतु  

  Q. निम्न में से कौन सी संग्रहण युक्ति नहीं है –

( अ ) सीडी

( ब ) हार्ड डिस्क

( स ) पैन ड्राइव

( द ) मदर बोर्ड  

  Q. कम्प्यूटर कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजियों की संख्या होती है ।

( अ ) 9

( ब ) 10

 ( स ) 11

 ( द ) 12

Q.   वर्ल्ड वाइड वेब पर हाइपरमीडिया का प्रकाशन करने के लिए एक लैंग्वेज है ।

 ( अ ) हाइपरमीडिया

( ब ) C

 ( स ) C ++

( द ) HTML

Q.   वह नेटवर्क था जो इंटरनेट का आधार बना ।

 अ ) क्लस्टर ( Clusters )

( ब ) एचटीटीपी ( HTTP )

 ( स ) अरपानेट ( ARPANET )

( द ) एसएसआईडी ( SSID )    

Q. मोडेम की स्पीड को किस इकाई में नापा जाता है –

 ( अ ) BPS

 ( ब ) GPS

 ( स ) CPS

( द ) उक्त में कोई नहीं  

  Q. कंप्यूटर में IP एड्रेस का अर्थ है –

 ( अ ) इन्टरनेट प्रोटोकॉल 

( ब ) इन्सर्ट पिन

 ( स ) इंटरनेशनल पिन

 ( द ) इनवैलिड पिन

    Q. MS Word में नये Paragraph को प्रारम्भ करने के लिए कौन – सी Key को Press करते हैं –

 ( 37 ) Down cursor key

 ( ब ) Enter Key

 ( स ) Shift + Enter

( द ) Ctrl + Enter    

 Q.  एप्लीकेशन का प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया

 जाता है . .

 ( अ ) एमएस वर्ड

( ब ) एमएस एक्सेस

 ( स ) एमएस एक्सेल

 ( द ) एमएस पावरपॉइंट  

   Q. एमएस पावरप्वाइंट का फाइल एक्सटेंशन क्या है ?

( 31 ) .exe

( ब ) .xlsx

( स ) .pptx

( द ) pst    

Q . एमएस वर्ड किसका एक उदाहरण है ?

( अ ) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

( ब ) कम्पाइलर

 ( स ) ऑपरेटिंग सिस्टम

( द ) सिस्टम सॉफ्टवेयर

    Q. MS एक्सेल 2010 में , सिलेक्टेड सेल के आउटलाइन बॉर्डर को हटाने की शॉर्टकट की है :

( अ ) Alt + Shift +

 ( ब ) Ctrl + Shift +_

 ( स ) Ctrl + Shift + $

 ( द ) Ctrl + Shift + &    

 Q. एनिमेशन का आप्शन निम्नलिखित में से किस MS ऑफिस एप्लिकेशन के रिबन टैब में मौजूद होता है ?

( अ ) वर्ड

 ( ब ) एक्सेल

 ( स ) पॉवर प्वॉइंट

 ( द ) आउटलुक  

  " Q. एक्सेल में सेल की पहचान निम्न में से कौन करता है ?

( अ ) नाम

( ब ) फार्मूला

( स ) एड्रेस

 ( द ) लेबल  

Q. एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशान क्या दर्शाता है ?

 ( अ ) ग्रामर   में त्रुटि

( ब ) स्पेलिंग में त्रुटि

 ( स ) प्रिंटिंग त्रुटि

 ( द ) ऐड्रेस ब्लाक

    Q. ई – मेल का विस्तृत रूप है-

 ( अ ) इजी मेल

( ब ) इलेक्ट्रिक मेल

 ( स ) एक्स्ट्रा मेल

( द ) इलेक्ट्रानिक मेल   

  Q. इनमें से किनके साथ सभी वेब पते प्रारंभ होते है ।

 (अ ) htp

( ब ) http : //

( स ) url : //

 ( द ) smtp : //  

  Q. सुपरकंप्यूटर्स के बारे में क्या सत्य है ?

( अ ) छोटा आकार मेनफ्रेम से ज्यादा सक्षम

 ( ब ) हजारों माइक्रोप्रोसेसर लगे होते हैं

( स ) घरों पाए जाते हैं

( द ) लैपटाप के आकार के होते हैं ।  

   Q. MS Excel में ' Cut ' फंक्शन निष्पादित करने के लिए , निम्नलिखित में से किस कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजी ( key ) संयोजन का उपयोग किया जाता है ?

( अ ) Ctrl + X

( ब ) Ctrl + C

 ( स ) Alt + C

( द ) Ctrl + Z

    Q. बैंकों में चेकों को पढ़ने के लिए निम्न में से कौन सी विधि का प्रयोग होता है

 (अ ) OMR

( ब ) MCR

 ( स ) MICR

( द ) QR  

  Q. इंटीग्रेटेड सर्किट किससे बनायी जाती है

 ( अ ) सीसा

 ( ब ) तांबा

( स ) सिलिकॉन

( द ) सोना    

 Q. प्रथम कम्प्यूटर वायरस का क्या नाम था ?

( अ ) टिपर वायरस

 ( ब ) निमदा वायरस

( स ) क्रीपर वायरस

 ( द ) सस्सेर    

 Q. वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ कहलाता है –

( अ ) मेन पेज

( ब ) होम पेज

 ( स ) फ्रंट पेज

( द ) इनमें से कोई नहीं

    Q. निम्न लिखित में से कौन सा एक आउटपुट डिवाइस नहीं है .

 ( अ ) मानिटर

 ( ब ) प्रिंटर

( स ) प्लाटर

( द ) जोस्टिक  

Q. TCP का पूर्ण रूप है –

( अ ) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोग्राम

( ब ) टोटलिंग कंट्रोल प्रोग्राम

 ( स ) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकाल

( द ) टोटल कंट्रोल प्रोटोकाल

    Q. निम्न में सर्वाधिक गति वाला प्रिंटर है ?

 ( अ ) डेज़ी व्हील

( ब ) ड्रम

 ( स ) इंकजेट

 ( द ) लेजर    

Q. किस संक्षिप्त कुंजी समूह का प्रयोग ओपन डायलॉग बॉक्स खोलने हेतु प्रयुक्त होता है

( अ ) F12

( ब ) Shift + F12

 ( स ) Alt + F12

 ( द ) Ctrl + F12

  Q  . हाल ही में देखी गई वेबसाइट एवं वेब पेजों को दर्शाता है –

( अ ) हिस्ट्री  

( ब ) टास्कबार

 ( स ) स्टेटस बार

 ( द ) ब्राज़र लिस्ट  

  Q. निम्नलिखित में से कौन सा पहला व्यावसायिक वेब ब्राउज़र है

 ( अ ) मोज़ेक

 ( ब ) मोजिला

 ( स ) नेटस्केप

 ( द ) इंटरनेट एक्सप्लोरर  

   Q. जब एक से अधिक प्रयोगकर्ता एक साथ केन्द्रीय कम्प्यूटर का उपयोग करते है , तो किस की आवश्यकता पड़ती है –

 ( अ ) लाइट पैन

 ( ब ) माउस

 ( स ) डिजिटाइजर

( द ) टर्मिनल  

   Q. कम्प्यूटर की वह सबसे छोटी इकाई जिसे वह समझता है और उस पर प्रक्रिया करता है – –

 ( अ ) डिजिट

( ब ) किलोबाइट

 ( स ) बिट

( द ) बाइट

  Q  . हाल ही में देखी गई वेबसाइट एवं वेब पेजों को. दर्शाता है –

( अ ) हिस्ट्री

( ब ) टास्कबार

 ( स ) स्टेटस बार

 ( द ) ब्राज़र लिस्ट    

Q. निम्नलिखित में से कौन सा पहला व्यावसायिक वेब ब्राउज़र है

( अ ) मोज़ेक

( ब ) मोजिला

( स )  नेटस्केप 

( द ) इंटरनेट एक्सप्लोरर  

Q. जब एक से अधिक प्रयोगकर्ता एक साथ केन्द्रीय कम्प्यूटर का उपयोग करते है , तो किस की आवश्यकता पड़ती है –

 ( अ ) लाइट पैन

 ( ब ) माउस

( स ) डिजिटाइजर

( द ) टर्मिनल  

 Q. कम्प्यूटर की वह सबसे छोटी इकाई जिसे वह समझता है और उस पर प्रक्रिया करता है – –

 ( अ ) डिजिट

( ब ) किलोबाइट

 ( स ) बिट

 ( द ) बाइट

    Q. ड्राईंग , फोटोग्राफ्स , मूवीज और सिम्युलेशन की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं –

( अ ) एनीमेशन

( ब ) इमेज

( स ) ग्राफिक्स

( द ) टेक्स्ट    

 Q. निम्न में से कौनसा सर्च ईजन नहीं है – –

 ( अ ) याहू

( ब ) बिंगो

 ( स ) गूगल

( द ) विंडोज    

 Q. इन्टरनेट से एक फाईल को कम्प्यूटर पर सेव करना कहलाता है

 ( अ ) डाउनलोडिंग

( ब ) अपलोडिंग

 ( स ) स्टोरिंग

( द ) वैबलिंकिंग  

   Q. ' इथरनेट ' किसका अगल नाम है ?

 ( अ ) लोकल एरिया नेटवर्क ( LAN )

 ( ब ) मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क ( MAN )

( स ) वाइड एरिया नेटवर्क ( WAN )

( द ) पिकोनेट एरिया नेटवर्क ( PAN )

    Q. कम्प्यूटर में बाइनरी प्रणाली के अन्तर्गत कितने अंक उपयोग में आते हैं –

 ( अ ) दो

( ब ) चार

( स ) आठ

 ( द ) छः  

  Q. पंचकार्ड का जनक किसे कहा जाता है –

( अ ) न्यूमैन

 ( ब ) हरमैन हॉलरिथ

 ( स ) चार्ल्स बेयेज

 ( द ) होवई रोड

Q. इनमें से कौन – सा इनपुट डिवाइस नहीं है – –

( अ ) माउस

( ब ) की – बोर्ड

( स ) जॉय स्टिक

( द ) प्रिन्टर  

 Q.  गीगाबाइट   के बराबर होती है ।

 ( अ ) 1024 बाइट

 ( ब ) 1024 किलोबाइट

 ( स ) 1024 हैक्साबाइट

( द )1024 मेगाबाइट

    Q. ' अन्डू ( Undo ) ' फ़ंक्शन के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या होती है

 ( अ ) Ctrl + Z

( ब ) Ctrl + V

 ( स ) Ctrl + C

( द ) Ctrl + U  

  Q. मुद्रण से पहले पृष्ठ का पूर्वावलोकन करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है –

( अ  ) CTRL + F5

( ब ) CTRL + F2

 ( स ) CTRL + F10

 ( द ) CTRL + F6    

Q. टैक्स्ट को केन्द्र ( सेन्टर ) में अलाइन ( संरेखित ) करने लिए शार्टकट कमाण्ड है ?

 (अ  ) Ctrl + E

( ब ) Ctrl + T

 ( स ) Ctrl + R

( द ) Ctrl + C    

 Q. प्रिन्ट ( PRINT ) करने के लिए है –

( अ  ) Ctrl + C

 ( ब ) Ctrl + P

 ( स ) Ctrl + S

 ( द ) Ctrl + Shift + P

    Q. कंप्यूटर शब्दावली में PDF का पूर्ण रूप क्या है ?

 ( अ ) प्रिंटेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट

 ( ब ) प्रिंट डिस्पैच फ़ाइल

 ( स ) प्रोटोकॉल डिस्क फ़ाइल

( ड ) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट    

 Q. निम्न में से कौनसा डाटाबेस एप्लीकेशन है

 ( अ ) कोरल ड्रा

 ( ब ) फोटोशोप

 ( स ) एमएस वर्ड

( द ) एमएस एक्सल  

  Q. निम्नलिखित में से कौनसा आपरेटिंग सिस्टम नहीं है ।

 ( अ ) यूनिक्स

( ब ) विन्डोज

 ( स ) पास्कल 

( द ) लीनक्स    

 Q. प्रथम ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के साथ उपलब्ध वेब ब्राउजर था

 ( अ ) ओपेरा

 ( ब ) क्रोम एरवाइज

( स ) एरवाइज

( द ) फायरफाक्स

  Q. निम्न में से कौन – सी एक हार्डवेयर सामग्री नहीं है –

( अ ) माऊस

( ब ) ऑपरेटिंग सिस्टम

 ( स ) प्रिन्टर

 ( द ) कीबोर्ड  

  Q. इन्स्ट्रक्शन्स के उस समूह को क्या कहते हैं , जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है –

( अ ) इन्स्ट्रक्टर

( ब ) प्रोग्राम

( स ) कम्पाइलर

( द ) मेन्टर    

Q. कौन सा वेब ब्राउज़र , गूगल द्वारा विकसित किया गया था –

( अ ) इंटरनेट एक्स्प्लोरर

( ब ) फ़ायरफ़ॉक्स

( स ) सफारी

 ( द ) क्रोम    

Q. माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है ?

 ( अ ) विन्डोज 11

( ब ) विन्डोज 10

( स ) विस्टा

 ( द ) इनमें से कोई नहीं    

    Q. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है –

 ( अ ) आउटपुट डिवाइस

( ब ) मेमोरी

( स ) इनपुट डिवाइस

( द ) माइक्रो प्रोसैसर    

 Q. डीपीआई का पूरा नाम है ।

( अ ) डॉट पर इंच

( ब ) डॉट पर स्क्वायर इंच

( स ) डॉट्स मुद्रित प्रति यूनिट समय

( द ) उपरोक्त सभी  

  Q. कुंजी पटल की मुख्यतः कौनसी कुंजी के प्रयोग से प्रोग्राम रद्द हो जाता है –

( अ ) Del कुंजी

 ( ब ) Enter कुंजी

( स ) Ins कुं ( द )

( द )  Esc कुंजी    

Q. माइक्रोसोफ्ट वर्ड के साथ कौन सा डिवाइस उपयुक्त नहीं है –

 ( अ ) माउस

( ब ) इ – पेन स्टाइल्स

( स ) की पेड

 ( द ) जोय स्टीक

    Q. लाइन प्रिंटर को ______________ के रूप में भी जाना जाता है ।

  ( अ ) चैन प्रिंटर

( ब ) ड्रम प्रिंटर

 ( स ) बार प्रिंटर

( द ) बैंड प्रिंटर    

 Q. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है-

 ( अ ) प्रिन्टर

( ब ) स्कैनर

 ( स ) की – बोर्ड

 ( द ) माउस  

  Q. निम्नलिखित में से किस डिवाइस का उपयोग हार्डकॉपी को सॉफ्टकॉपी में रूपांतरित करने के लिए किया जाता हैं ?

( अ ) प्रिंटर

( ब ) स्कैनर

 ( स ) ट्रैकबॉल

 ( द ) मॉनीटर  

   Q. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है –

( अ ) डिस्क यूनिट

( ब ) मोडम

 ( स ) ALU

 ( द ) कंट्रोल यूनिट

    Q. कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है

 ( A ) कंप्यूटर प्रोग्राम लिखना

( B ) कंप्यूटर की त्रुटि सुधारना

( C ) कंप्यूटर की कार्य क्षमता की जानकारी रखना

 ( D ) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली जानना  

  Q. एक उपकरण जो डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित करता है –

 ( अ ) मॉडेम

 ( ब ) पैकेट

( स ) कीबोर्ड

 ( द ) इनमें से कोई नहीं

     Q. निम्नलिखित में से कौन एक पॉइंटिग इनपुट डिवाइस नहीं है –

 ( अ ) ट्रैक बॉल

 ( ब ) जॉयस्टिक

 ( स ) डिजिटइजिंग टैबलेट

 ( द ) स्कैनर  

   Q. यह एक ऐसा उपकरण है जो कागज पर छपे या लिखे अक्षरों का पता लगाता है । निम्नलिखित में से कौन – सा उपकरण उपर्युक्त स्पष्टीकरण के लिए सबसे उपयुक्त है ?

( अ ) बार कोड

 ( ब ) ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर

 ( स ) स्केनर

 ( द ) केयर

    Q. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?

 ( A ) वॉन न्यूमेन

( B ) जे एस किल्बी जे

( C ) चार्ल्स बैबेज

( D ) इनमें से कोई नहीं जनक

     

Q. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ? 1946

( A ) ATARIS

 ( B ) ENIAC

 ( C ) TANDY

 D ) NOVELLA  

Q . कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?

 ( A ) 5 दिसम्बर

( B ) 14 दिसम्बर

 ( C ) 22 दिसम्बर

( D)  2 दिसम्बर  

  Q. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?

 ( A ) Central Processing Unit

( B ) Central Problem Unit

( C ) Central Processing Union

 ( D ) इनमें से कोई नहीं

Click here for More Notes and Question Sets

Download PDF File

Computer Notes in Hindi – Important question answer