Computer Notes in Hindi Storage Devices

Computer Notes in Hindi
Computer Notes in Hindi

Sarkari All Exams Portal  – कंप्यूटर नोट्स (Prepared By –  Taju Deen Sir)

भंडारण युक्तियां (Storage Devices)

@ भंडारण युक्ति को storage device कहते हैं|

@ ये computer में data और सूचनाओं को सहेज (Store) कर रखती है ।

@ storage device दो प्रकार कि होती हैं ।

 

1. Primary Memory

 

@ कंप्यूटर में कोई भी सूचना सबसे पहले अस्थायी रूप से ही स्टोर होती है जिसे हम अपनी जरुरत के अनुसार स्थायी बना लेते है |

@ यह दो प्रकार की होती है-

 

  1. Volatile – अल्‍पकालिक भंडारण युक्ति – उदाहरण – रेंडम एक्सेस मेमोरी (RAM)
  2.  NON Volatile – दीर्घकालिक भंडारण युक्ति उदाहरण – रीड ओनली मेमोरी (ROM)

 

रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM)-

 

  इसको Hindi में याद्च्छिक अभिगम स्मृति कहते हैं। इसमें data थोड़ी देर के लिए ही स्टोर कर के रखा जाता है ।

  इसमें जब तक computer पर काम किया जा रहा होता है तब तक ही data store रहता है काम ख़तम होने पर व computer के बंद हो जाने के बाद इस मेमोरी में रखा सारा data चला जाता है ।

रीड ओनली मेमोरी (ROM)

 

  ये लंबे समय के भंडार के लिए होता है|

  कंप्यूटर सिस्टम को शुरू करने के लिए आवश्यक प्रोग्राम (कंप्यूटर को BOOT करना कहते है ) इसी मेमोरी में होते है |

  इन प्रोग्राम्स को कंप्यूटर के मैन्युफैक्चरिंग के दौरान ही इनस्टॉल कर दिया जाता है इसलिए ये परमानेंटली कंप्यूटर में स्टोर रहते है |

 इसको Hindi में पठन स्मृति कहते हैं ।

 

2. Secondary Memory

 

@ ये लंबे समय के भंडार के लिए होता है इसमें आप जब चाहो तब आप को data और इनफार्मेशन वापस मिल सकती है सालो बाद भी और तुरन्त भी ।

@ ये निम्न प्रकार के होते हैं-

1.      हार्ड ड्राइव या हार्ड डिस्क

2.      फ्लॉपी डिस्क

3.      कॉम्पैक्ट डिस्क (C.D)

4.      अंकीय वीडियो डिस्क (DVD)

 

हार्ड ड्राइव या हार्ड डिस्क

 

  ये कम्प्युटर के स्थाई स्मृति होते हैं|

  इनपर स्थापित किये गए जानकारी सदा के लिए बने रहते है|

  ये कम्प्युटर के द्वितीयक संग्रहण उपकरण होते हैं|

  इनकी क्षमता RAM से कहीं ज्यादा होती है, और ये ढेरों जानकारी संग्रह कर रखने में सक्षम होते हैं|

  इसमें हम data को store कर सकते है और जरुरत पड़ने पर उस data को इसके द्वारा computer में भेज सकते है ।

  आजकल के कंप्यूटर में हार्डडिस्क की क्षमता टेरा बाइट में होती है|

  यह मैग्नेटिक मटेरियल (Magnetic Material) से बना होता है जो “Magnetic Recording Techniques“ का पालन करके डेटा को संग्रहीत करता है नवीनतम स्टोरेज तकनीक  4 terabyte (TB) तक पहुंच गई है।

  सबसे पहला हार्ड डिस्क IBM कंपनी ने बनाया था जिसकी स्टोरेज क्षमता महज़ 5 MB थी और वजन करीब 250 KG था बाद मे इसमें अनेको बदलाव किये गये जिसका परिणाम आज का आधुनिक Hard Disk है।

  इसमें एक गोलाकार डिस्क होती है जिसपे Digitally डाटा Save होती है जो बहुत तेजी से घूमती है जिसके स्पीड को हम RPM (Revolutions Per Minute) में मापते है, जाहिर सी बात है जितना ज्यादा RPM उतना ही ज्यादा डाटा Read और Write करने की स्पीड होती है।

 

फ्लोपी डिस्क

 

  यह प्लास्टिक के वर्गाकार आवरण के अन्दर स्थित प्लास्टिक का एक वृताकार डिस्क होता है जिसमें चुम्बकीय पदार्थ का लेप लगा रहता है।

  फ्लोपी की भंडारण क्षमता 1.44 एम. बी. से 2.88 एम. बी. होती है।

 

सघन चक्रिका चालन (Compact Disc)

 

  हार्ड डिस्क के विपरीत कॉम्पेक्ट डिस्क आसानी से निकाले जाने लायक होते है एवं आसानी से एक जगह से दूसरी जगह लाये ले जाए जा सकते हैं जिससे दस्तावेजों का आदान-प्रदान आसानी से किया जाता है|

 

अंकीय वीडियो डिस्क (DVD) Digital Video Disc or Digital Versatile Disc

ü  संग्रहण क्षमता के आधार पर DVD निम्न प्रकार की होती है –

 

No.

Type

Storage capacity

1)

Single-sided, Single layer

4.7 gb

2)

Single-sided, Double layer

8.5 gb to 8.7 gb

3)

Double-sided, Single layer

9.4 gb

4)

Double-sided, Double layer

17.08 gb

 

Units of Computer Memory Measurements

Unit

Shortened

Capacity

Bit

b

1 or 0 (on or off)

Byte

B

8 bits

Kilobyte

KB

1024 bytes

Megabyte

MB

1024 kilobytes

Gigabyte

GB

1024 megabytes

Terabyte

TB

1024 gigabytes

Petabyte

PB

1024 terabytes

Exabyte

EB

1024 petabytes

Zettabyte

ZB

1024 exabytes

Yottabyte

YB

1024 zettabytes

Brontobyte

BY

1024 Yottabyte

Geop Byte

Geop Byte

1024 Brontobyte

Note : – Geop Byte is The Highest Memory Measurement Unit

Click here for More Notes and Question Sets

Computer Notes in Hindi Storage Devices Download PDF File