You are currently viewing Congress: महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के साथ हो गया खेला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

इंटरनेट डेस्क। बिहार के बाद अब महाराष्ट्र में भी बड़ा खेला हो गया है। यहां भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को अपना पत्र भेजकर जानकारी दी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कांग्रेस ही नहीं बल्कि विधानसभा के सदस्य के रूप में भी इस्तीफा दे दिया है। इसके तुरंत बाद अशोक चव्हाण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना बायो बदल दिया। पहले उनके बायो में सीडब्ल्यूसी सदस्य और कांग्रेस पार्टी का नाम था जिसे अब हटा लिया गया है।

वहीं अशोक चव्हाण के कदम पर शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा, मैं अशोक चव्हाण को लेकर हैरान हूं, वह कल तक सीट बंटवारे में हिस्सा ले रहे थे और अचानक उन्होंने क्या किया। मुझे लगता है कि वह राज्यसभा के लिए गए हैं, हर कोई अपने बारे में सोच रहा है।

pc- NPG

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

#Congress #महरषटर #म #भ #कगरस #क #सथ #ह #गय #खल #परव #मखयमतर #अशक #चवहण #न #कगरस #स #दय #इसतफ