You are currently viewing Congress:  राजस्थान समेत पांच राज्यों में महिला प्रदेशाध्यक्षों के नामों की घोषणा, जाने आप भी कौन बनी है राजस्थान में….

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा के चुनावों में अभी कुछ महीनों का समय बचा है, लेकिन उसके पहले संगठन में फेरबदल जारी है। इसी बीच आलाकमान ने प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आलाकमान ने राजस्थान समेत पांच राज्यों में महिला प्रदेशाध्यक्षों की घोषणा की है।

इसमें बिहार, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा जैसे राज्य शामिल है। इन घोषणाओं को आने वाले लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस नियुक्ति में आंध्र प्रदेश के लिए लम थंतिया कुमारी, बिहार के लिए सरवत जहां फातेमा, जम्मू-कश्मीर के लिए शमीमा रैना, त्रिपुरा के लिए शरबानी घोष चक्रवर्ती और राजस्थान के लिए राखी गौतम को नियुक्त किया गया है

जानते है राजस्थान की महिला प्रदेशाध्यक्ष के बारे में
राजस्थान की राजनीति में राखी गौतम एक जाना पहचाना नाम है। पिछले चुनाव में कोटा दक्षिण से चुनाव लड़ चुकी हैं। हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी में उन्हें सचिव से प्रमोट करके महासचिव भी बनाया गया था।

pc- india.com

#Congress #रजसथन #समत #पच #रजय #म #महल #परदशधयकष #क #नम #क #घषण #जन #आप #भ #कन #बन #ह #रजसथन #म…