Congress
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी के साथ मैदान में उतरने वाली कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी और श्रावस्ती सीट से भी चुनाव लड़ना चाहती है। सपा ने अभी कांग्रेस को जो 17 सीटें दी हैं, उसमें यह दोनों सीटें उसके पास नहीं हैं। कांग्रेस ने सपा से इन दोनों सीटों के बदले गाजियाबाद, मथुरा और बाराबंकी सीट में से कोई दो सीट लेने की पेशकश दी है।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने स्वयं अखिलेश यादव से इस बारे में बात की है। कांग्रेस लखीमपुर खीरी और श्रावस्ती सीट पर रवि वर्मा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उतारना चाहती हैं।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के मध्य हुए गठबंधन में सपा ने कांग्रेस को जो सीटें दी हैं। उसमें अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, सहारनपुर, अमरोहा, सीतापुर, झांसी, गाजियाबाद, महाराजगंज, फतेहपुर सीकरी, कानपुर, मथुरा, देवरिया, बांसगांव, बुलंदशहर, प्रयागराज और बाराबंकी है।
सलमान खुर्शीद ने जताई नाराजगी, ठौर तलाश रहे कई नेता
वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से सिर्फ 17 सीटें मिलने से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इधर-उधर ठौर तलाश रहे हैं। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने सोशल साइट एक्स पर नाराजगी जताई है। हालांकि पार्टी के नेता किसी तरह की नाराजगी से इनकार कर रहे हैं।
#Congress #Lakhimpur #Kheri #Shravasti #Seats #Samajwadi #Party #Offer #Seats #Exchange #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Upसप #स #य #द #सट #भ #चहत #ह #कगरस #बदल #म #इन #सट #क #पशकश #नरज #खरशद #बल