राजस्थान
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
संसद के शीतकालीन सत्र से निलंबित किए गए लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के मामले पर आज कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन करेगी। अब तक विपक्ष के 146 सांसदों का निलंबन किया जा चुका है। सभी सांसद संसद में सुरक्षा मामले को लेकर गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहे थे।
राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि संसद में सुरक्षा मामले में हुई चूक पर गृहमंत्री से वक्तव्य की मांग करने वाले सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया। इस अलोकतांत्रिक निर्णय के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसी संदर्भ में आज राजस्थान में भी प्रदर्शन किया जाएगा।
चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्णय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश की सभी जिला कमेटियों को इस संबंध में निर्देशित है। 22 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।
#Congress #Protest #Congresss #Uproar #Suspension #Mps #Protest #Rajasthan #Today #Amar #Ujala #Hindi #News #Live